herzindagi
gaurav bajaj feel emotional about being father main

'उतरन' फेम गौरव बजाज ने जाहिर की पापा बनने की खुशी, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

उतरन फेम गौरव बजाज कुछ दिनों पहले ही पापा बने हैं। नए साल में उन्होंने अपने लाडले के साथ पहली तस्वीर शेयर की है। 
Editorial
Updated:- 2020-01-02, 14:41 IST

घर में जब लाडले की किलकारियां गूंजती हैं तो पेरेंट्स की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता। 'उतरन' फेम गौरव बजाज भी आजकल पापा बनने पर बहुत खुश हैं और अपनी नई जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। रात-रात में बेटे को खिलाना, उसकी नैपी बदलना, उसे सुलाना, ये सभी काम गौरव इन दिनों सीख रहे हैं। बेटे की प्यारी सी मुस्कान पर वह फिदा हो जाते हैं। नए साल में गौरव बजाज ने अपने बेटे की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में गौरव बजाज अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर स्माइल है। गौरतलब है कि गौरव 11 दिसंबर को पापा बन गए थे और इसकी खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 

पापा बनकर बेहद खुश हैं गौरव बजाज

gaurav bajaj shares picture of his baby boy

अपने बेटे के साथ खेलना और उससे बातें करना गौरव को बहुत अच्छा लग रहा है। अपने शोज में गौरव बजाज ने इमोशनल कर देने वाली भूमिकाएं निभाई हैं, रियल लाइफ में भी वह काफी ज्यादा संजीदा हैं। अपने बेटे को वह ढेर सारा प्यार देना चाहते हैं।

 

गौरव बजाज ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में पापा बनने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह करिश्मे जैसा लग रहा है। एक नन्हा मेहमान हमारे घर आया है और मैं इसके लिए blessed फील कर रहा हूं।' गौरव बजाज अपने लाडले के लिए नए-नए खिलौने खरीद रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बेटी मेहर के लिए बेस्ट पापा बनकर दिखाएंगे करण पटेल

 

 

 

 

View this post on Instagram

Happy new year 2020 , To all the great decades ahead ✌️..... good wishes from ours to yours🙏#myboy #jr #VYOM #VYऊँ #2020 👶😇 #bajaj

A post shared by GAURAV S BAJAJ (@gauravsbajaj) onDec 31, 2019 at 10:39pm PST

पापा बनने के अहसास को एक्साइटिंग बनाने के लिए गौरव ने एक नई योजना बनाई है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने सोच लिया है कि मैं पहले 6 महीने तक हर हफ्ते की जर्नी को रिकॉर्ड करूंगा। ये ऐसा वक्त होता है, जब बच्चे बहुत तेजी से बड़े होते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: बच्चा होने के बाद ना भूलें खुद को, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल

 

 

 

View this post on Instagram

My forever Santa 😘🎅 @sakshi_bajaj29 #merrychristmas 🎄 Ps. This Santa always asks for gifts ,never gives any 🎁🤪

A post shared by GAURAV S BAJAJ (@gauravsbajaj) onDec 25, 2019 at 3:07am PST

 

इस समय में गौरव पर जिम्मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, लेकिन वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, 

'एक तरफ मैं 'मेरी गुड़िया' शो की शूटिंग कर रहा हूं और दूसरी तरफ इंदौर में मेरा गुड्डा है। इस समय में अच्छी बात ये है कि मेरे शोट का सेट फिल्मसिटी में है और यह एयरपोर्ट के काफी नजदीक है। मुझे जैसे ही मौका मिलता है, मैं अपने बेटे से मिलने के लिए घर पहुंच जाता हूं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

💔💔😭 @gauravsbajaj @jenisha2298 @aalishapanwar157 #aalishian #arjuners #immj #ishqmeinmarjawaan #aarohikasyp #tara #tararaichnad #madhuri #aalisha #aalishian #aalishapanwar #gauravbajaj #medigudiya #gauravfan #gauravlove #tara #tararaichnad #madhuri #aalisha

A post shared by AALIRAV🔥 (@merigudiya.aalirav) onJan 2, 2020 at 12:03am PST

'उतरन' में टीना दत्ता के साथ आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो गौरव कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके हैं। इनमें 'उतरन', 'पिया रंगरेज', 'कैसा ये इश्क है...अजब सा रिस्क है' और 'सपनों से भरे नैना' जैसे शोज शामिल हैं। इन सभी शोज में गौरव की एक्टिंग दर्शकों को काफी इंप्रेसिव लगी, खासतौर में शो उतरन में टीना दत्ता के साथ उनकी कैमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद की गई थी।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।