herzindagi
selfcare after having baby m

बच्चा होने के बाद ना भूलें खुद को, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल

बच्चा होने के बाद खुद का ध्यान रखना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस आप इन आसान तरीकों का सहारा लें।
Editorial
Updated:- 2019-12-27, 17:13 IST

मां बनना यकीनन किसी भी स्त्री के जीवन का एक नया दौर होता है, लेकिन इसके साथ ही स्त्री के भीतर कई तरह के परिवर्तन भी आते हैं। यह परिवर्तन सिर्फ शारीरिक ही नहीं होते, बल्कि उसके भीतर हार्मोनल चेंजेस भी होते हैं। तभी तो प्रसव के बाद अधिकतर महिलाओं को बेबी ब्लूज, पोस्टपार्टम डिप्रेशन व मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं देखने में मिलती है। अधिकतर मामलों में देखने में आता है कि मां बनने के बाद महिला का सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने नवजात शिशु की तरफ ही होता है और वह अपनी ओर जरा सा भी ध्यान नहीं देती, जिसके कारण स्त्री को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें- इन new year resolution की मदद से बच्चे के साथ अपने रिश्ते को बनाएं बेहतर

कुछ महिलाएं अपना ध्यान तो रखना चाहती हैं, लेकिन उन्हें इस बात का पता ही नहीं होता कि प्रसव के बाद वह अपना ध्यान किस तरह रखें। अगर आप भी ऐसे ही सवालों से जूझ रही हैं, तो परेशान ना हो। आज हम आपको मां बनने के बाद खुद का ख्याल रखने के कुछ आसान लेकिन कारगर तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

फिजिकल एक्टिविटी

take selfcare after having baby

मां बनने के बाद अधिकतर महिलाएं मातृत्व अवकाश पर होती हैं और इस दौरान वह अधिक से अधिक आराम करना चाहती हैं। यकीनन एक स्त्री को प्रसव के बाद कुछ दिनों तक आराम की बेहद आवश्यकता होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि बिल्कुल भी फिजिकल एक्टिव ना हो। जरूरी नहीं है कि आप इंटेंस वर्कआउट करें। बस सुबह व शाम पार्क में टहलना भी आपके लिए काफी है।

 

रिसर्च बताती हैं कि दिन में 10 मिनट के लिए बाहर घूमने से आपका ब्लड शुगर लेवल ठीक रहता है। इससे आपका मूड भी बेहतर होता है और डिप्रेशन के साइन्स भी कम होते हैं।

खाने का ख्याल

take selfcare after having baby ()

मां बनने के बाद स्त्री को अपना अतिरिक्त ध्यान रखना होता है और इसलिए जरूरी है कि आप खाने पर फोकस करें। इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के कंसल्टेट, एस्थेटिक व प्लास्टिक रीकंस्टेक्टिव सर्जरी स्पेशलस्टि डॉ कुलदीप सिंह कहते हैं कि सबसे पहले तो आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और हर दो-तीन घंटे के बाद छोटे-छोटे मील्स लें। अपने खाने में प्रोटीन इनटेक बढ़ाएं

 

साथ ही मौसमी फल व सब्जियों को जगह दें। इतना ही नहीं, आप अपने आहार में सिंपल कार्बोहाइड्रेट जैसे आलू, केला, मैदा, चीनी, स्वीटनर, व्हाइट ब्रेड, व्हाइट राइस को काम्प्लैक्स कार्बोहाइड्रेट जैसे मल्टीग्रेन रोटी, रोटी, ब्राउन राइस आदि से स्विच करें। इस तरह आपका पेट भी देर तक भरा रहेगा और आप प्रसव के बाद बढ़ने वाले वजन को भी आसानी से कम कर पाएंगी।

खुद को करें एक्सप्रेस

take selfcare after having baby ()

बच्चे के जन्म के बाद महिला को कई तरह के मूड स्विंग्स होते हैं, लेकिन वह अपने मन की भावनाओं को अपने भीतर ही दबाकर रखती है, जिससे उसका इमोशनल ब्रेकडाउन भी होता है। इसलिए खुद का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को एक्सप्रेस करना सीखें। भले ही आपके मन में जो भी फीलिंग हो, उसे अपने पार्टनर से शेयर करें

इसे जरूर पढ़ें- आज कल की औरतें बहुत कूल हैं, 40 Is New 20 - काजोल

इससे आपका मन काफी हल्का होगा। इतना ही नहीं, खुद को ज्यादा से ज्यादा पॉजीटिव रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप कोई अच्छी किताब पढ़ना, फेवरिट टीवी सीरियल देखना, संगीत सुनना या फिर मेडिटेशन आदि कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।