नया साल शुरू हो चुका है और इस समय अगर आप अपने बच्चों के साथ अपनी बॉन्डिंग को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहती हैं तो क्यों न अभी से ही उसकी शुरुआत की जाए। आज के समय में एक मां को एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आज के समय में अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं, ऐसे में उन्हें घर व बाहर दोनों की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। वहीं दूसरी ओर, वर्तमान में बच्चे भी काफी चूजी होते हैं और इसलिए एक मां के लिए उनके tantrums को झेलना आसान नहीं होता। कई बार अपना बेस्ट देने के बाद भी स्त्री को लगता है कि एक मां के रूप में वह कहीं कम पड़ रही है और इसलिए वह खुद को दोष देने लगती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो प्लीज आज से ही ऐसा करना बंद कीजिए।
बच्चे बिल्कुल कच्ची मिट्टी की तरह होती है और इसलिए आप उन्हें जिस आकार में ढालती हैं, वह वैसे ही हो जाते हैं। आपको बच्चों के साथ एक बेहतर रिश्ता बनाने के लिए बहुत अधिक जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं है। बस छोटे-छोटे बदलाव ही आपके रिश्ते को प्यार भरा बना सकते हैं। अगर आप एक मां है और चाहती हैं कि नए साल के आगाज के साथ ही आपका अपने बच्चों के साथ रिश्ता बेहतर होता चला जाए तो आपको कुछ new year resolution लेने चाहिए। तो चलिए जानते हैं ऐस ही कुछ रिजुलेशन के बारेे में-
इसे भी पढ़े:बच्चों के साथ अपने रिश्ते को बनाना है मजबूत तो फॉलो करें यह पैरेटिंग rituals
बच्चे को गले लगाना
फिजिकल टच रिश्तों में एक नई गर्माहट लेकर आता है। अगर आप भी चाहती हैं कि बच्चे आपसे अधिक कनेक्टिव महसूस करें तो यह रिजुलेशन लें कि आप दिन में कम से कम एक बार 10-15 सेकंड के लिए बच्चे को गले जरूर लगाएंगी। इससे ना सिर्फ आपका सारा तनाव छूमंतर होगा, बल्कि बच्चा भी आपसे अधिक जुड़ाव महसूस करेगा। इस तरह उसके मन में एक विश्वास पैदा होता है और वह आपके साथ अपनी सारी बातें आसानी से शेयर करेगा। इतना ही नहीं, ऐसा करने से आपके बीच कई छोटे-बड़े इश्यू आसानी से साल्व हो जाएंगे।
वीकेंड प्लान
एक वर्किंग मदर के लिए शायद हर दिन अपने परिवार के लिए उतना समय निकाल पाना संभव ना हो, ऐसे में आप वीकेंड प्लान का रिजुलेशन लें। जरूरी नहीं है कि आप हर वीकेंड बाहर घूमने ही जाएं। लेकिन आप यह संकल्प जरूर लें कि आप वीकेंड पर अपने बच्चों व परिवार के साथ मिलकर भरपूर मस्ती करेंगी। उस दिन अगर हो सके, तो फोन को स्विच आफ कर दें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम दो-तीन घंटे के लिए फोन को साइलेंट कर दें और बच्चों के साथ एक बार फिर से बच्चा बन जाएं।
इसे भी पढ़े:छोटे बच्चों के साथ उठाना है शादी का पूरा मजा, इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान
नेगेटिव को नो
भले ही आप कितनी भी अच्छी मां बनना चाहती हों, लेकिन कई बार गुस्से में या परेशान होेने पर बच्चे के साथ नकारात्मक शब्दों का प्रयोग करती हैं। लेकिन इस साल आप संकल्प लें कि आप बच्चों के साथ बात करने से पहले शब्दों के चयन पर अतिरिक्त ध्यान देंगी। दरअसल बच्चे बहुत मासूम होते हैं और वह किसी भी बात को जल्दी से मन पर ले लेते हैं। इसलिए आप बच्चे से ऐसी कोई बात नहीं कहेंगी, जो उसके दिल को दुखाए, जैसे बच्चे की दूसरे बच्चे से तुलना करना या उसे यह कहना कि तुम कोई काम कभी सही नहीं कर सकते। ऐसे शब्द बच्चे के आत्मविश्वास को कमजोर बनाते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों