herzindagi
sharad malhotra sehban  azim main

टीवी इंडस्ट्री के ये बेटे हैं अपनी मां के लाडले, सहबन तो अपनी मां को मानते हैं सुपर हीरो

शो कसम... तेरे प्यार की, के ऋषि यानि शरद मल्होत्रा ने तो मदर्स डे की फुल-ऑन प्लानिंग की है। उनका कहना है कि मदर्स डे पर मैं उन्हें रात को बारह बजे ही विश करने वाला हूं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-13, 12:11 IST

मां और बेटे के बीच की बॉन्डिंग बेहद ही ख़ास होती है। बेटा चाहे जितना बड़ा हो जाए मगर मां के लिए वो कभी बड़ा नहीं होता। अपने हाथों से खाना खिलाने से लेकर कान खींच कर डांटने तक, मां अपने बेटे को हमेशा बच्चा ही समझती हैं। मां बेटे का यह रिश्ता काफी स्पेशल होता है और मदर्स डे के इस मौके पर हमने बात की टीवी इंडस्ट्री के कुछ बेटों से, आइये जानते हैं अपनी मां के बारे में किसने क्या कहा- 

इक़बाल ख़ान– मैं आज जो भी हूं उसके पीछे मेरी मां की दुआएं हैं

शो ‘दिल से दिल तक’ में दिल्ली के बिजनेसमैन का किरदार निभानेवाले इक़बाल ख़ान ने अपनी माँ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं मेरी मां को लेकर बहुत पज़ेसिव हूं। उनका दिल बहुत बड़ा है और वो एक बेहद अच्छी इंसान भी हैं, मुझे लगता है कि आज मैं जो भी हूँ उनकी दुआएं और आशीर्वाद की वजह से हूं। जब भी मैं किसी परेशानी में फंसता हूं तो सिर्फ उनसे बात करके भी मेरी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इन सबसे ज्यादा वो बहुत दयालु हैं और मैं उनसे इंस्पायर भी हूँ। मेरी और मां की बॉन्डिंग बहुत ही ख़ास है।”

Read more: प्यारी मां, जिम्मेदारियां निभाएं लेकिन खुद को ना भूल जाएं

शरद मल्होत्रा – याद है मां का एक्सप्रेशन
sharad malhotra sehban  azim INSIDE  ()

शरद मल्होत्रा – याद है मां का एक्सप्रेशन जब मैंने उन्हें अपने पहले ऐड से मिले पैसों से गिफ्ट लाकर दिया था। शो ‘कसम... तेरे प्यार की’ के ऋषि यानि शरद मल्होत्रा ने तो मदर्स डे की फुल-ऑन प्लानिंग की है। उनका कहना है कि मदर्स डे पर मैं उन्हें रात को बारह बजे ही विश करने वाला हूं। मैं उन्हें हर साल की तरह इस साल भी फूलों का गुलदस्ता और एक स्पेशल गिफ्ट भेजने वाला हूं। काश मैं उन्हें पूरे दिन स्पेशल फील करवा पाता, अगर मैं वहां होता तो, उन्हें अच्छी सी जगह लंच पर ले जाता, फिर स्पा, फिर मूवी या फिर शॉपिंग...! मुझे उनका एक्सप्रेशन आज भी अच्छी तरह से याद है, जब मैंने मेरे पहले ऐड से मिले पैसों से उन्हें एक वॉल आर्ट ख़रीद कर दिया था, वो बहुत खुश हुई थीं।

Read more: ऑफिस और घर दोनों मोर्चों पर वर्किंग मॉम के आगे रहने के लिए स्मार्ट टिप्स

travel contest

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें इस लिंक पर: https://goo.gl/fgAA7j

सहबन अज़ीम- मेरी मां सुपर हीरो हैं और उनके पास सुपर पॉवर भी है

sharad malhotra sehban  azim INSIDE  ()

शो ‘बेपनाह’ के यश, सहबन आज़मी अपनी माँ के लाडले हैं। सहबन बतातें हैं कि कि उनके पास अपनी मां से जुड़ी हज़ारों बाते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है जब मैं छोटा था, तो मेरी मां एक सुपर हीरो की तरह मेरी सारी छोटी-मोटी परेशानियां दूर कर देती थीं और वो आज भी वैसी ही हैं। चाहे कुछ भी हो, मैं उदास हूँ, निराश हूं या परेशान हूं, मेरी मां अच्छी तरह जानती है कि मुझे इन सब में से कैसे निकालना है, वो मेरी परेशानियां एक भी शब्द बोले बिना दूर कर देती हैं। मैं उन्हें कुछ कहूं या न कहूं वो सब समझ जाती हैं, यह उनकी सुपर पॉवर है। मुझे लगता है कि यह पॉवर हर मां के पास होती है।



Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।