इस साल 13 मई को हर कोई मदर्स डे मनाने वाला है और ऐसे में हमारे सेलेब्स भी पीछे नहीं रहने वाले। हाल ही में हमारी बात हुई सब टीवी के शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ की इलायची यानि हिबा नवाब से जो इस साल मदर्स डे अपनी मां के साथ मनाने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ ख़ास सोच रखा है, आइये जानते हैं-
आप मदर्स डे कैसे मनाने वाली हैं?
इस साल मैं मदर्स डे जैसा खूबसूरत दिन अपनी माँ के साथ मनाने जा रही हूं। अगर मैं उस दिन शूटिंग कर रहीं होंगी तो मेरी माँ मेरे साथ सेट पर होंगी और अगर मैं शूटिंग नहीं कर रही होंगी, तो मैं पूरा दिन मेरी माँ के साथ बीताऊंगी। उन्हें साउथ मुंबई ले जाउंगी, वहां मरीन ड्राइव है जो उन्हें बहुत पसंद है। मैं उन्हें हर पल सरप्राइज करना चाहती हूँ, उन्हें सारी जिंदगी खुश देखना चाहती हूँ। मेरे लिए यह दिन उनके जन्मदिन की तरह ही बेहद ख़ास है।
इस ख़ास दिन पर आपने अपनी मां के लिए कोई सरप्राइज या गिफ्ट प्लान किया है?
मैंने अभी तक कुछ भी प्लान नहीं बनाया है। मैं एक क्रिएटिव पर्सन हूँ, इसलिए मैं सोच रहीं हूँ कि उनका कमरा सजाऊं, केक, गुब्बारे और अच्छे म्युज़िक के साथ उन्हें सरप्राइज दूँ। मुझे लगता है कि उन्हें यह बहुत पसंद आएगा। रही बात उन्हें गिफ्ट देने की तो उन्हें ज्वेलरी का बहुत शौक है, खासकर रिंग्स का, इसलिए मैं उन्हें एक अच्छी अंगूठी गिफ्ट दे सकती हूँ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें इस लिंक पर: https://goo.gl/fgAA7j
आपकी मां का आपके जीवन में कितना महत्व है?
मुझे लगता है कि वह मेरी जिंदगी है और एक ऐसी इंसान जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ। मुझे लगता था कि इंसान अपने आप से सबसे ज्यादा प्यार करता है लेकिन, मुझे धीरे धीरे समझ में आ रहा है कि आपकी माँ आपको आपसे भी ज्यादा प्यार करती हैं। मेरी माँ मेरे लिए सबसे ख़ास है।
मां के साथ कोई स्पेशल याद?
उनके साथ बिताया गया हर पल मेरे लिए स्पेशल याद ही है लेकिन मुझे अपने स्कूल के दिनों की बातें बहुत याद आती हैं जब वो मेरी पढ़ाई में मेरी मदद किया करती थीं। वह मेरी सबसे अच्छी टीचर रहीं है और जब वह मुझे कुछ सिखाती थीं और मेरे बार-बार ना समझाने पर वो कुछ इजी तरीका निकालती थीं तो मुझे बहुत मज़ा आता था। मेरी माँ एक परफेक्ट टीचर थीं और आज मेरे लिए एक आइडल भी हैं। मैं उनकी तरह बनना चाहती हूँ क्योंकि वह एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां, एक आदर्श बेटी रही हैं। वह बिल्कुल परफेक्ट हैं और उनके साथ बिताए हर पल मेरी स्पेशल याद में जुड़ते जा रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों