श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने उनपर लगाया गलत ट्रीटमेंट का आरोप, जानिये पूरा मामला

टीवी एक्‍ट्रेस श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने उनपर आरोप लगाया कि वह उन्हें अपने बेटे रियांश से नहीं मिलने दे रही हैं और उनके साथ गलत व्‍यवहार करती हैं। 

shweta tiwari with husband man

टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सिर्फ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि कॉट्रोवर्सी के कारण भी चर्चा में रहती हैं। हालांकि पति अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच लंबे समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वह पति पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगा चुकी हैं और इसके चलते वह एक बार जेल भी जा चुके हैं। लेकिन अब अभिनव ने श्वेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ''श्वेता तिवारी उन्‍हें अपने बेटे रियांश से भी नहीं मिलने देती हैं और तो और उनके साथ नौकर जैसा व्‍यवहार करती हैं।

जी हां टीवी एक्‍टर अभिनव कोहली ने अपनी पत्‍नी और टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस श्वेता तिवारी पर अपने 3 साल के बेटे से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है। अभिनव ने दावा किया कि ''इस साल सितंबर 2019 से मई 2020 के बीच श्वेता लगातार मेरे टच में थी। तब मैंने उनका और बच्चों का पूरा ध्यान रखा था। कार में पेट्रोल भरवाने से लेकर रियांश के लिए सामान खरीदने तक, मैं हमेशा उनके साथ में था। जब भी श्वेता को मेरी जरूरत होती थी तो मैं रात में 2 बजे भी वहां पहुंच जाता था क्योंकि मैं अपने बच्चे के साथ रहना चाहता था, लेकिन अब वह मुझे उससे मिलने नहीं दे रही हैं और श्वेता ने मुझे हमेशा एक नौकर की तरह माना है।''

इसे जरूर पढ़ें: श्वेता तिवारी की तरह यंग दिखने के ब्यूटी और मेकअप टिप्स

shweta tiwari with husband inside

फैमिली सपोर्ट के लिए रहता था हमेशा मौजूद

अभिनव ने ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन से अपील की है कि वह रियांश से मिलने में उसकी मदद करें और दावा किया है कि श्वेता तिवारी बेटे का ब्रेनवॉश कर रही हैं। अभिनव ने कहा, ''जब मैं 14 मई को रियांश से बात कर रहा था तो उसने मुझे कहा, 'मुझे पापा की याद नहीं आती।' ये सुनकर मैं हैरान रह गया कि 4 साल के बच्चे को याद का मतलब तक पता नहीं होता है। मैंने श्वेता से बोला कि तुमने अभी तक तलाक के लिए अर्जी नहीं दी है और तुम अभी से उसके दिमाग में ये डाल रही हो, ताकि वो मुझसे दूर हो जाए। जो बच्चा सुबह से रात तक मेरे साथ रहता था, वो ऐसा कभी नहीं बोलेगा। मैं इस रिश्ते को निभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा हूं।'' अभिनव ने यह भी दावा किया कि श्वेता ने उन्हें 15 मई से अपने बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी है और उन्हें घर में जाने से मना कर दिया है।दूसरी शादी टूटने पर क्या बोली श्वेता तिवारी, आप भी जानिए

बेटेे से नहीं मिलने देती है श्वेता

आगे उन्‍होंने कहा, “14 मई को श्वेता ने एक वीडियो कॉल किया, क्योंकि रियांश रो रहा था और मुझसे बात करना चाहता था। अचानक श्वेता कमरे से चली गई और दरवाजा बंद कर दिया, तो वह बहुत जोर से चिल्लाया और आईपैड को फेंक दिया, मैं बेटे के लिए डर गया और तुरंत उससे मिलने के लिए दौड़ा। श्वेता ने पुलिस बुलवाई और बेटे से मिलने नहीं दिया।। इसमें मेरी गलती क्या थी? मैं अपने बच्चे के लिए चिंतित हो गया था।''

इसे जरूर पढ़ें: महिला सुरक्षा के बारे में श्वेता तिवारी ने बोली बड़ी बात, 'पुलिस और कानून कभी नहीं बदलने वाला'

shweta tiwari with husband inside

अभिनव ने यह भी दावा किया कि जब श्वेता सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' की शूटिंग कर रही थी, तब वह रियांश की देखभाल करता था। उनका कहना था "सुबह से रात तक, मैंने बेटे का ध्यान रखा है क्योंकि वह अपनी शूटिंग के लिए जाती थी। वह फोन और मैसेज के माध्यम से मेरे संपर्क में रहती थी। वह रात को देर से आती थी या शूटिंग के बाद किसी पार्टी के लिए जाना होता था इसलिए बच्चा मेरे साथ सुबह 11 बजे से लेकर देर रात तक रहता था। 'मेरे डैड की दुल्हन' के दौरान और यहां तक कि उसकी वेब सीरिज की शूटिंग के दौरान, मैंने बच्चे की देखभाल की।''श्वेता तिवारी को हुआ प्यार, ये स्‍पेशल कौन है आप भी जानें

पिछले साल अगस्त में, श्वेता ने अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। यह श्वेता की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्‍होंने एक्‍टर राजा चौधरी से शादी की थी, जिनसे उनकी बेटी पलक है। लेकिन शादी के नौ साल बाद श्वेता और राजा का तलाक हो गया था। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP