herzindagi
dipika kakar with husband shoaib ibrahim jumma mubarak main

दीपिका कक्कड़ लॉक डाउन में ससुराल वालों की कर रही हैं सेवा, देखिए ये तस्वीरें

दीपिका कक्कड़ लॉकडाउन के समय में अपने ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और उनके सेवा-सत्कार में समय बिता रही हैं। देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें।
Editorial
Updated:- 2020-04-03, 11:49 IST

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ इस समय लॉक डाउन के चलते अपने घर में ही क्वारंटाइन में हैं। हालांकि देश के लिए यह मुश्किल का समय है, लेकिन इन्हीं हालात ने दीपिका को अपने परिवार वालों की सेवा करने का मौका दिया है। दीपिका अपनी सासू मां और ननद के साथ ढेर सारा वक्त बिताती हैं और घर के कामों में भी सहयोग करती हैं। कोरोना के कारण 21 दिन के लॉक डाउन में घर में वक्त बिताना ज्यादातर लोगों के लिए चैलेंजिंग है, लेकिन दीपिका इस दौरान अपने ससुराल वालों की हर छोटी-बड़ी चीज का खयाल रख रही हैं और अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं। 

जुम्मे पर दाल बाटी चूरमा की दावत 

dipika kakar with husband shoaib ibrahim in home

जुम्मे के मुबारक मौके पर दीपिका कक्कड़ ने घर वालों को स्पेशल फील कराने के लिए दाल-बाटी चूरमा बनाकर खिलाया और इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। दीपिका बहू होने के अपने फर्ज को पूरी शिद्दत ने निभा रही हैं और यह देखकर उनके ससुराल वाले काफी खुश हैं। 

dipika kakar cooking food

dipika kakar cooking dal baati churma

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका कक्कड़ की तरह पहनें पार्टी में पहनें एथनिक वियर और दिखें सबसे खास

मुस्लिम परिवार की बहू हैं दीपिका, निभा रही है परंपरा

dipika kakar with husband shoaib ibrahim and mother in law

दीपिका कक्कड़ हिंदू हैं, लेकिन अब वह मुस्लिम परिवार की बहू बन चुकी हैं। शादी के बाद वह हिंदू और मुस्लिम, दोनों धर्मों के रीति-रिवाज बखूबी निभा रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Celeb House Inside Pics: बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कर के घर इतने नजदीक से नहीं देखा होगा आपने

दीपिका और शोएब की लव स्टोरी है बेहद रोमांटिक

dipika kakar with husband shoaib ibrahim

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों 'ससुराल सिमर का' में लीड रोल में थे। साथ में पति-पत्नी का रोल निभाते हुए दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा। कुछ वक्त शोएब ने यह शो छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान दीपिका और इब्राहिम दोनों ने एक-दूसरे को काफी मिस किया। दोनों को यह अहसास हो गया कि वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं। अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।

 

नहीं चल पाई थी पहली शादी

dipika kakar

दीपिका कक्कड़ की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी पेशे से पायलट रहे रौनक सैमसन से हुई थी, लेकिन दोनों की आपस में नहीं बन पाई और आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। 

 

सासू मां के लिए इमोशनल हैं दीपिका

 

 

 

View this post on Instagram

#alhamdulillah #blessed

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) onAug 12, 2019 at 10:20am PDT

 

अक्सर सास-बहू में कुछ बातों को लेकर तकरार रहती है, लेकिन दीपिका के लिए उनकी सास मां समान हैं। दीपिका उनके लिए काफी इमोशनल हैं। जब दीपिका ने 'बिग बॉस 12' की ट्रोफी और पैसे जीते थे, तो उन्होंने इन्हीं पैसों से अपनी सास के लिए घर लेने की बात कही थी। 

हाल ही में दीपिका टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' में दिखी थीं। इस शो में उन्होंने सोनाक्षी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद किया था।

Image Courtesy:Instagram(@ms.dipika, shoaib2087)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।