'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ इस समय लॉक डाउन के चलते अपने घर में ही क्वारंटाइन में हैं। हालांकि देश के लिए यह मुश्किल का समय है, लेकिन इन्हीं हालात ने दीपिका को अपने परिवार वालों की सेवा करने का मौका दिया है। दीपिका अपनी सासू मां और ननद के साथ ढेर सारा वक्त बिताती हैं और घर के कामों में भी सहयोग करती हैं। कोरोना के कारण 21 दिन के लॉक डाउन में घर में वक्त बिताना ज्यादातर लोगों के लिए चैलेंजिंग है, लेकिन दीपिका इस दौरान अपने ससुराल वालों की हर छोटी-बड़ी चीज का खयाल रख रही हैं और अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं।
जुम्मे पर दाल बाटी चूरमा की दावत
जुम्मे के मुबारक मौके पर दीपिका कक्कड़ ने घर वालों को स्पेशल फील कराने के लिए दाल-बाटी चूरमा बनाकर खिलाया और इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। दीपिका बहू होने के अपने फर्ज को पूरी शिद्दत ने निभा रही हैं और यह देखकर उनके ससुराल वाले काफी खुश हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका कक्कड़ की तरह पहनें पार्टी में पहनें एथनिक वियर और दिखें सबसे खास
मुस्लिम परिवार की बहू हैं दीपिका, निभा रही है परंपरा
दीपिका कक्कड़ हिंदू हैं, लेकिन अब वह मुस्लिम परिवार की बहू बन चुकी हैं। शादी के बाद वह हिंदू और मुस्लिम, दोनों धर्मों के रीति-रिवाज बखूबी निभा रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Celeb House Inside Pics: बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कर के घर इतने नजदीक से नहीं देखा होगा आपने
दीपिका और शोएब की लव स्टोरी है बेहद रोमांटिक
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों 'ससुराल सिमर का' में लीड रोल में थे। साथ में पति-पत्नी का रोल निभाते हुए दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा। कुछ वक्त शोएब ने यह शो छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान दीपिका और इब्राहिम दोनों ने एक-दूसरे को काफी मिस किया। दोनों को यह अहसास हो गया कि वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं। अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली।
नहीं चल पाई थी पहली शादी
दीपिका कक्कड़ की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी पेशे से पायलट रहे रौनक सैमसन से हुई थी, लेकिन दोनों की आपस में नहीं बन पाई और आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
सासू मां के लिए इमोशनल हैं दीपिका
अक्सर सास-बहू में कुछ बातों को लेकर तकरार रहती है, लेकिन दीपिका के लिए उनकी सास मां समान हैं। दीपिका उनके लिए काफी इमोशनल हैं। जब दीपिका ने 'बिग बॉस 12' की ट्रोफी और पैसे जीते थे, तो उन्होंने इन्हीं पैसों से अपनी सास के लिए घर लेने की बात कही थी।
हाल ही में दीपिका टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' में दिखी थीं। इस शो में उन्होंने सोनाक्षी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद किया था।
Image Courtesy:Instagram(@ms.dipika, shoaib2087)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों