दीपिका कक्कड़ की तरह पहनें पार्टी में पहनें एथनिक वियर और दिखें सबसे खास

अगर आप पार्टी में एथनिक वियर पहनकर बेहद ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं तो दीपिका कक्कड़ के इन आउटफिट से आईडियाज ले सकती हैं।

deepika kakar traditional party outfit m

ससुराल सिमर का से घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों सीरियल कहाँ हम कहाँ तुम में नजर आ रही हैं। वैसे शादी के बाद दीपिका अपनी मैरिड लाइफ को ज्यादा एन्जॉय करती हैं और अपने हसबैंड शोएब इब्राहिम के साथ अक्सर तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, शादी के बाद दीपिका के स्टाइल में भी काफी परिवर्तन आया है। इन दिनों दीपिका वेस्टर्न वियर से ज्यादा एथनिक वियर को प्राथमिकता देती हैं। वह साड़ी से लेकर सूट जैसे एथनिक वियर को बेहद ही ग्रेसफुली तरीके से कैरी करती हैं।

अगर आप भी पार्टी में इंडियन आउटफिट पहनने का मन बना रही हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप एथनिक वियर में स्टाइलिश किस तरह नजर आए, तो ऐसे में आप दीपिका कक्कड़ के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं दीपिका कक्कड़ के एथनिक वियर में कुछ बेहतरीन लुक्स-

येलो लहंगा

deepika kakar traditional party outfit yellow lehenga

दीपिका का यह येलो लहंगा यकीनन किसी भी पार्टी की जान बन सकता है। इस लुक में दीपिका ने andcouture_thane का येलो लहंगा पहना है। इस लहंगे का ब्लाउज डिजाइन इसे और भी खास बना रहा है। इस वन स्लीव्स ब्लाउज में दूसरी स्लीव्स को फुल स्लीव्स रखा गया है। वहीं इसके साथ दीपिका ने the_jewel_gallery की ज्वैलरी कैरी की है। इन लॉन्ग ईयररिंग और मांग टीका में दीपिका यकीनन बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

इसे जरूर पढ़ं- ऑफिस में नहीं दिखना है बहनजी तो एथनिक लुक के लिए ये टिप्स अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

पिंक सूट

deepika kakar traditional party outfit pink suit

दीपिका कक्कड़ का यह पिंक सूट स्टाइल भी पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है। इस लुक में दीपिका ने kalkifashion का स्लीवलेस पिंक सूट पहना है। इस सूट में गोल्डन कलर की एब्रायडरी की गई है और लोअर वियर को रफल्स लुक दिया गया है। इस लुक में भी दीपिका ने the_jewel_gallery के लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं। मेकअप को दीपिका ने बेहद लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

शरारा सूट

deepika kakar traditional party outfit sharara suit

अगर आप पार्टी में कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो दीपिका की तरह शरारा स्टाइल ट्राई किया जा सकता है। इस लुक में दीपिका ने येलो कलर का सूट पहना है। kalkifashion ब्रांड के इस येलो सूट में शरारा स्टाइल एड किया गया है, जो इसे बेहद खास बना रहा है। अपने इस लुक में दीपिका ने नो एसेसरीज लुक रखा है और मेकअप में भी नो मेकअप लुक को ही प्रेफरेंस दी है।

बनारसी सूट

deepika kakar traditional party outfit banarasi suit

पार्टीवियर में बनारसी सूट का लुक अलग ही आता है। इस लुक में दीपिका ने भी बनारसी सूट पहना है। सूट के फैब्रिक से लेकर इसका कलर दीपिका के लुक को रॉयल बना रहा था। इस लुक में दीपिका ने ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने रेड, पिंक व गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी किया है, जो देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-टीवी की सिमर ने शादी के बाद कबूला था इस्लाम, देखिए उनके पहले रमजान की तस्वीरें

इसके साथ दीपिका ने ब्लू और पिंक कलर की चूड़ियां पहनी हैं और मेकअप को बेहद ही लाइट रखा है। दीपिका का यह पूरा लुक एकदम पार्टी परफेक्ट है।

स्काई ब्लू विद पिंक सूट

deepika kakar traditional party outfit blue with pink

स्काई ब्लू और पिंक का कलर कॉम्बिनेशन हमेशा ही अच्छा लगता है और दीपिका ने भी इस कॉम्बिनेशन को कैरी किया है। इस लुक में दीपिका ने houseofzuhaf का स्काई ब्लू कलर का फ्लोर लेंथ सूट पहना है, जिसके साथ पिंक विद गोल्डन कलर की चुनरी टीमअप की है। वहीं सूट पर फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है। मेकअप को दीपिका ने सटल रखा है और हेयर्स को ओपन विद लाइट कर्ल्स लुक दिया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP