फेस्टिव सीजन में कुछ हटकर पहनने का है मन, तापसी पन्नू के इस शरारा स्टाइल से लें इंस्पिरेशन

अगर आप इस बार फेस्टिव सीजन में कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो तापसी का यह ग्रीन कलर शरारा काफी अच्छा रहेगा।

aapsee pannu sharara for festive season fashion tips

फेस्टिव सीजन आते ही हर लड़की के मन में यही चलता है कि इस बार वह अलग क्या पहने। दरअसल, त्योहारों के अवसर पर हर बार एक ही तरह की साड़ी या सूट पहनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आप कई बेहतरीन बॉलीवुड अदाकाराओं से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फेस्टिव सीजन में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप सबसे महंगी या हैवी ड्रेस ही खरीदें। बस आपको अपने स्टाइल पर फोकस करना होता है। आप सिंपल व लाइटवेट ड्रेस में भी एक यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। ऐसा ही एक आउटफिट है तापसी पन्नू का। तापसी हाल ही में ग्रीन कलर शरारा पहने हुए नजर आई और उनका यह शरारा स्टाइल इतना खूबसूरत था कि कोई भी लड़की इसे फेस्टिव सीजन में आसानी से कॉपी कर सकती हैं।

तापसी पन्नू बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है। तापसी हमेशा कुछ हटकर व एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करती हैं, भले ही वह फिल्मों में रोल की बात हो या असल जिन्दगी में स्टाइल की। अगर आप भी फेस्टिव सीजन में तापसी की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको एक बार उनका यह शरारा स्टाइल जरूर चेक करना चाहिए-

इसे भी पढ़ें:साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने की है चाहत, तापसी पन्नू से लें इंस्पिरेशन

वेलवेट लुक

aapsee pannu sharara for festive season fashion inside three

हाल ही में तापसी ने जो शरारा कैरी किया था, वह वेलवेट फैब्रिक का था। वेलवेट एक ऐसा फैब्रिक है, जो एक राॅयल लुक देता है। साथ ही किसी भी फंक्शन में अगर वेलवेट फैब्रिक का आउटफिट कैरी किया जाए तो फिर अलग से और कुछ करने की जरूरत नहीं होती। अगर आप भी नाइट फंक्शन या किसी नाइट फेस्टिवल के लिए कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो वेलवेट में बोल्ड कलर को चुन सकती हैं।

ऐसा था स्टाइल

aapsee pannu sharara for festive season fashion inside two

तापसी ने अभिनव मिश्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ शरारा पहना था। इसके साथ तापसी ने ग्रीन कलर शॉर्ट वेलवेट कुर्ता पहना था। इस सिंपल कुर्ते की स्लीव्स फुल लेंथ थीं और इस पर मिरर वर्क किया हुआ था। तापसी ने इस वेलवेट कुर्ते के साथ हैवी शरारा पैंट को टीमअप किया था। जिस पर मिरर वर्क और गोल्डन थ्रेड से एंब्रायडरी की हुई थी। अपने ड्रेसअप को कंप्लीट करने के लिए तापसी ने शीयर दुपट्टा कैरी किया, इस पर फ्लावर मिरर वर्क देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें:तापसी पन्नू से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए

मिनिमम था मेकअप

aapsee pannu sharara for festive season fashion inside one

वहीं अगर बात मेकअप की हो तो तापसी ने इसे थोड़ा लाइट की रखा। तापसी ने आंखों पर न्यूड कलर आईशैडो लगाया, हालांकि आईलाइनर में डबल विंग्ड लुक रखा। जिससे उनकी आंखें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और लिपस्टिक में भी लाइट कलर ही कैरी किया। वहीं एसेसरीज में तापसी ने सिर्फ चांदबाली ही पहनीं। उनका यह पूरा लुक काफी बैलेंस और बेहतरीन था। आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर फेस्टिव सीजन में खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP