गर्मियों में लड़के हों या लड़कियां कम से कम कपड़े पहनना चाहते हैं और जितने खुले और ढीले कपड़े पहनने के लिए उन्हें मिल जाएं वो उतने ही खुश हो जाते हैं। लड़कियों को कम कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता है लेकिन इन गर्मियों में आप बिना किसी की परवाह किए बिना सलवार के कुर्ते पहनकर घूमें इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। लेकिन ये कुर्ते किस डिज़ाइन के हैं और क्या आप इन्हें बिना सलवार या बॉटम के आसानी से पहन सकती हैं अगर आप ये सोच रही हैं तो आपको इन गर्मियों के लेटेस्ट कुर्ता ड्रेसिस के डिज़ाइन दिखा रहे हैं फिर आप अपनी पसंद से ये कुर्ते खरीद लाएं और इन गर्मियों में बिना सलवार के पहनकर राहत पाएं।
शॉर्ट कली स्टाइल कुर्ती ड्रेस
Image Courtesy: Pinterest.com
गर्मियों में आप एक कली वाला शॉर्ट कुर्ता भी अपने लिए ले सकती हैं। इस तरह के कुर्ते काफी खुले होते हैं और इसमें आसानी से हवा पास होती रहती है। ये कुर्ते काफी स्टाइलिश हैं और इनके साथ आपको सलवार या पजामी पहनने की जरुरत नहीं है।
लॉन्ग फॉर्मल अंगरखा कुर्ती ड्रेस
Image Courtesy: Pinterest.com
गर्मियों में आप इस तरह का वन पीस कुर्ता ड्रेस भी पहन सकती हैं। ये कुर्ता आपको फॉर्मल लुक दे रहा है यानि आप इसे पहनकर ऑफिस भी जा सकती हैं। कोट नेक वाला ये कुर्ता अंगरखा स्टाइल में बना हैं तो नीचे से काफी घेरदार है। इस तरह के कुर्ते में आपको उठने बैठने में परेशानी भी नहीं होगी और आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।
मैक्सी स्टाइल कुर्ती ड्रेस
कुर्ता स्टाइल की मैक्सी ड्रेसिस भी गर्मियों में काफी कूल लगती हैं इनके साथ आपको किसी तरह का कोई बॉटम पहनने की जरुरत नहीं है। अगर आप चाहें तो इस ड्रेस को अपनी पसंद से ज्यादा या कम लंबा बनवा सकती हैं। इस तरह की कुर्ती ड्रेस के साथ आप हाई बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और पैरों में फ्लेट चप्पल पहनकर आराम से कहीं भी घूमने जा सकती हैं।
शर्ट स्टाइल कुर्ती ड्रेस
Image Courtesy: Pinterest.com
गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए आप शर्ट स्टाइल का कुर्ता भी बिना जींस या सलवार के पहन सकती हैं। ये मॉर्डन कुर्ता स्टाइल आपको इन गर्मियों में काफी राहत देगा। आप इस कुर्ती ड्रेस को स्नीकर शूज़ के साथ गर्मी में पहन सकती हैं।
लॉन्ग कुर्ती ड्रेस
Image Courtesy: Pinterest.com
लॉन्ग कुर्ती ड्रेस गर्मियों के मौसम में दिखने में काफी कूल लगती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर आप कहीं भी जा सकती हैं। सबसे खास बात ये है कि इस तरह की कुर्ती के साथ आपको पजामा या सलवार पहनने की जरुरत नहीं है जिस वजह से आपको इसमें गर्मी कम लगेगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों