तापसी पन्नू एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। जिस तरह तापसी स्क्रीन पर कुछ हटकर रोल करने में विश्वास रखती हैं, ठीक उसी तरह असल जिन्दगी में भी स्टाइल के मामले में तापसी का अपना ही एक टेस्ट है। खासतौर से, इंडियन वियर साड़ी से तापसी का एक अलग लगाव है। लेकिन वह साड़ी को बेहद अलग अंदाज में ड्रैप करती हैं, जिसके कारण उनकी एक सिंपल साड़ी भी बेहद स्टाइलिश नजर आती है। कुछ लड़कियों को अमूमन ऐसा लगता है कि स्टाइलिश दिखने के लिए मॉडर्न व वेस्टर्न वियर कपड़े ही पहनने चाहिए, जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप एक बार तापसी के इन साड़ी लुक्स को देखेंगी तो यकीनन उनके स्टाइल की कायल हो जाएंगी। इतना ही नहीं, इसके बाद आपको साड़ी कभी भी बोरिंग नज़र नहीं आएगी। तो चलिए देखते हैं तापसी पन्नू के कुछ यूनिक साड़ी लुक्स-
इसे भी पढ़ें:तापसी पन्नू से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए
साड़ी विद जैकेट
कभी कोई सोच सकता है कि साड़ी को डेनिम जैकेट और स्नीकर्स के साथ भी पहना जा सकता है। नहीं न, लेकिन तापसी का यह लुक इसे सच करके दिखा रहा है। इस लुक में तापसी ने soupbysougatpaul ब्रांड की साड़ी कैरी की है। तापसी ने मल्टीकलर स्ट्राइप्स साड़ी को स्लीवलेस डेनिम जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ टीमअप किया है। यह एक यूनिक लुक है, लेकिन तापसी पर यह मॉडर्न व ट्विस्टड लुक काफी अच्छा लग रहा है।
धोती साड़ी
साड़ी में धोती स्टाइल पिछले काफी समय से ट्रेंड में है। लेकिन तापसी ने धोती साड़ी को भी एक अंदाज में पहना है। तापसी ने nikasha_official ब्रांड की येलो प्रिटेंड धोती साड़ी को asymmetrical top के साथ कैरी किया है। इस टॉप के स्लीव्स को भी डिफरेंट स्टाइल दिया गया है। तापसी का यह स्टाइल एकदम चिक लुक दे रहा है।
प्रिटेंड साड़ी
प्रिटेंड साड़ी को यूं तो आप केजुअल वियर की तरह ही पहनती होंगी, लेकिन उसी सिंपल सी साड़ी को किस तरह पार्टी रेडी बनाते हैं, यह कोई तापसी से सीखे। इस लुक में तापसी ने शिवन और नरेश द्वारा डिजाइन की हुई प्रिटेंड साड़ी पहनी है। इस साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए तापसी ने इसके साथ बेल्ट कैरी की है और साड़ी को ब्रैलेट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। अगर आप थोड़े-बहुत बदलाव से अपने साड़ी लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं तो तापसी के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बात करते-करते इंग्लिश अच्छी हो गई मगर, अपनी हिंदी पर मुझे बहुत गर्व है- तापसी पन्नू
साड़ी विद बेल्ट
तापसी का यह साड़ी स्टाइल भी आपको यकीनन काफी पसंद आएगा। यह एक एक प्री-ड्रेप्ड बेल्ट साड़ी है। तापसी ने aaprolabel ब्रांड की साड़ी पहनी है। इस स्काई ब्लू और येलो साड़ी को तापसी ने लॉन्ग टॉप के साथ टीमअप किया। इस स्लीवलेस ब्लाउज को एक कॉलर लुक दिया गया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ तापसी ने एक बेल्ट भी कैरी की।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों