अगर आप किसी शादी में जा रही हैं लेकिन आप लहंगा पहनना चाहती हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं तो आप बनारसी सूट के ये डिज़ाइन जरुर देखिये। बनारसी सूट आपको रॉयल लुक देते हैं और इसे पहनने के बाद आपको ना तो किसी ज्वेलरी की जरुरत होती है और ना ही खास मेकअप और हेयर स्टाइल की। अगर आप लेटेस्ट डिज़ाइन के अनारकली सूट ढूंढ रही हैं तो आपको बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से लुक से फैशन टिप्स लेने चाहिए।
लहंगा इन्सपायर्ड अनारकली सूट
करिश्मा कपूर की तरह आप भी लहंगा स्टाइल बनारसी सूट पहन सकती हैं। ये सूट दिखने में आपको लहंगा लुक देता है लेकिन आप इसे अनारकली सूट की तरह सिलवाकर अगर पहनती हैं तो आप इसमें रॉयल ब्यूटी लगेंगी। मार्केट में आप अपनी पसंद की साड़ी खरीद लें और एक उसके मैचिंग का बनारसी सिल्क का दुपट्टा, अपनी पसंद और साइज़ के हिसाब से उसे स्टिच करवाएं और बन जाएं स्टाइलिश लाइक करिश्मा कपूर।
अनारकली सूट विद प्लाज़ो
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लुक को देखिये इन्होंने प्लेन चोली के साथ बनारसी फ्लेयर्ड अनारकली सूट पहना है और इसके साथ इन्होंने कन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। इतना ही नहीं इस फ्लेरलेंथ अनारकली सूट की लेंथ को श्रद्धा ने फ्लोर से 3-4 इंट ऊपर रखा और इसके साथ प्लाज़ो पहना जिससे इनका ये लुक और भी रॉयल लग रहा था।
इसे जरुर पढ़ें-अनुष्का से लेकर दीपिका तक बनारसी का obsession कोई नया नहीं है। देखिये किन सितारों ने बनारसी साड़ी को बनाया trendy?
फ्लोरलेंथ अनारकली सूट विद कन्ट्रास्ट दुपट्टा
ये जरुरी नहीं है कि आप अनारकलू सूट के कुर्ते के मैचिंग का ही दुपट्टा कैरी करें। आप चित्रांगदा सिंह की तरह कन्ट्रास्ट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहींाप डिफ्रेंट फेब्रिक का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। बस जरुरत है तो आपको परफेक्ट मिक्स मैच की समझ की। बनारसी सूट सिलवाते समय ध्यान रखें की बाजू की लंबाई ज्यादा छोटी ना करवाएं इससे लुक बिगड़ जाता है। वैसे बनारसी अनारकली सूट की बाजू के डिज़ाइन की बात करें तो सोनाली बेंद्रे की तरह आप फुल स्लीव्स भी पहन सकती हैं और चित्रांगदा की तरह हाफ और दीया मिर्जा की तरह शॉर्ट बाजू का डिज़ाइन भी रखवा सकती हैं।
बनारसी अनारकली कुर्ता विद प्लेन स्कर्ट
अदिती राव हैदरी बॉलीवुड की बेहद कोमल सी दिखने वाली ब्यूटी हैं। अगर आप इनकी तरह वेडिंग पार्टी में स्टाइलिस दिकना चाहती हैं तो आप भी बनारसी अनारकली कुर्ते के साथ मैचिंग की प्लेन स्कर्ट और बॉर्डर वर्क वाला प्लेन दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। अदिती के पूरे लुक की बात करें तो उन्होंने सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग ही कैरी किये हैं। बिंदी लगाकर ट्रेडिशनस इंडियन लुक और ओपन हेयर स्टाइल में अदिती बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों