क्‍या सच में टूट गया है आमिर अली और संजीदा शेख का रिश्‍ता?

टीवी आर्टिस्‍ट संजीदा शेख और आमिर अली के रिश्‍तों के टूटने की खबर में कितनी सच्‍चाई हैं आइए जानते हैं। 

sanjeeda  sheikh marriage date

टीवी इंडस्‍ट्री के आइडियल कपल्‍स की बात की जाए तो उसमें आमिर अली और संजीदा शेख का नाम भी लिया जाता है। दोनों ही टीवी इंडस्‍ट्री का जानामाना चेहरा है और दोनों ही बेहद प्‍यारे कपल भी हैं। मगर, बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है कि आमिर और संजीदा एक साथ नहीं रह रहे। हाला कि यह बहुत शॉकिंग है क्‍योंकि हर मीडिया इंटरव्‍यू और हर ईवेंट में आमिर को संजीदा की तारीफ और अपना सपोर्ट सिस्‍टम कहते सुना गया है वहीं संजीदा भी आमिर की तारीफ करने का एक भी मौका हाथ से नहीं गंवाती थीं। ऐसे में दोनों के अलग होने की खबरों पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है।

sanjeeda  sheikh daughter age

एक सोर्स के मुताबिक ‘बहुत दिनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच कुछ मुद्दे हैं जो दोनों को साथ में रहने नहीं दे रहे हैं।’ अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर दोनों के बीच जो नजर आता रहा वह क्‍या था। दोनों हमेशा ही साथ बहुत खुश दिखते थे फिर शादी के 7 साल बाद दोनों अलग क्‍यों हो गए। दोनों के ही फैंस उनके अलग होने की खबर को लेकर दुखी हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आमिर अली और संजीदा शेख हैं एवरग्रीन लवर्स, ये है इनकी दिलचस्प लव स्टोरी

sanjeeda  sheikh daughter pics

हालाकि कुछ दिन पहले संजीदा शेख की बर्थ डे पर आमिर अली ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें संजीदा की बहुत सारी तस्‍वीरे थीं। इस पोस्‍ट के साथ उन्‍होंने लिखा था, ‘Happy bday love.. Ull always be a part of me n in my heart always.. stay happy n blessed.. #happybirthday’ जब इस पोस्‍ट के बारे में सोर्स से पूछा गया तो जवाब में उसने कहा, ‘जो चीजें सोशल मीडिया पर बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं वास्‍तव में वह उतनी खूबसूरत नहीं होतीं। रिश्‍ते भी वैसे ही होते हैं।’

इसे जरूर पढ़ें: संजीदा शेख ने कहा डिनर टेबल के सामने होगा शीशा तो नहीं बढ़ेगा आपका वजन

View this post on Instagram

Happy bday love.. Ull always be a part of me n in my heart always.. stay happy n blessed.. #happybirthday 😘🤗

A post shared by Aamir Ali (@aamirali) onDec 19, 2019 at 11:59pm PST

गौरतलब है कि आमिर और संजीदा की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उस वक्‍त दोनों की शादी टॉक ऑफ द टाउन थी। उनके शादी में बड़े टीवी स्‍टार्स ने हिस्‍सा लिया था। मगर वर्ष 2010 में ही दोनों के अलग होने की खबर आने लगी। तब संजीदा ने गुस्‍सा जताते हुए कहा था, ‘जो बात सच नहीं है उसे फैला कर लोगों को क्‍या मजा आ रहा है। मेरी फैमिली इन सब बातों को समझती हैं इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं हुई मगर, यह सब कुछ सुनना मुझे बर्दाश्‍त नहीं है।’ मगर इस बार संजीदा और आमिर दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप स्‍टेटस पर कुछ नहीं बोला। उनकी चुप्‍पी बता रही हैं कि दाल में कुछ तो काला है।संजीदा शेख की इन एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

खैर आपको बता दें कि संजीदा और आमिर की शादी में संजीदा के एक कदम आगे बढ़ने से हुई थी। आमिर ने एक इंटरव्‍यू में बताया था, ‘मुझे शादी से डर लगता था। संजीदा हमेशा शादी के लिए कहती। जब मैं शादी के लिए सोचता तो मुझे रातभर नींद नहीं आती थीं।

sanjeeda  sheikh husband

मेरी मां भी चाहती थी कि मैं संजीदा से शादी कर लूं। 7 साल संजीदा को डेट करने के बाद शादी से जुड़ा डर भी गायब हो गया। तब मैंने संजीदा को शादी को लिए प्रपोज किया।’ पिज़्ज़ा और पास्ता की दीवानी हैं संजीदा शेख

मगर, अब आमिर और संजीदा से जुड़ी जो खबरें सामने आ रही है वह काफी दुखद हैं। दोनों ही कपल साथ में काफी अच्‍छे नजर आते हैं। दोनों ने ही डांस रियालिटी शो ‘नच बलिए’ में भी काम किया था। दोनों के अलग होने की खबरों में कितनी सच्‍चाई यह तो वही जानते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP