अगर आप टीवी देखने की शौकीन हैं तो आपने हॉट सेलेब्रिटी कपल आमिर अली और संजीदा शेख को जरूर देखा होगा और अप्रीशिएट भी किया होगा। छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाले ये दोनों एक्टर्स अपनी स्क्रीन प्रजेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। और इनकी लव स्टोरी भी कुछ ऐसी है, जिसे सुनकर आप बेकरार हो जाएं। इस कपल की शादी को 7 साल पूरे होने जा रहे हैं। आइए जानें कि इनकी रोमांटिक लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हु़ई।
दोस्ती से हुई शुरुआत
ज्यादातर कपल्स की तरह आमिर अली और संजीदा शेख के हसीन सफर की शुरुआत दोस्ती से हुई। संजीदा खूबसूरत और अच्छे स्वभाव की थीं, जाहिर है आमिर उनसे आकर्षित हो गए। लेकिन इन दोनों ने ही नहीं सोचा था कि ये आखिर में साथ हो जाएंगे। एक-दूसरे को जानने के कुछ वक्त बाद ये दोनों पहली बार डेट पर गए। संजीदा ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुलाकात के बारे में कहा, 'यह मुलाकात बहुत इन्फॉर्मल थी, क्योंकि हम दोस्त ही थे। हम डिनर के लिए गए, बाद में दोस्तों के साथ फिल्म देखी। इसमें कुछ भी रोमांटिक या अलग नहीं था। अब हैरानी होती है कि क्या यह सचमुच डेट थी!'
यह प्यार मैजिकल है
आमिर स्वीकार करते हैं कि जब वह यह महसूस करने लगे कि वह संजीदा से बहुत ज्यादा मुहब्बत करने लगे हैं, तब उन्हें शादी के लिए बात आगे बढ़ाने में डर लगता था। आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में अपने दिल का हाल कहा, 'प्यार ऐसी चीज नहीं है, जो रातोंरात हो जाए। सच्ची मुहब्बत को परवान चढ़ने में वक्त लगता है। मैं हमेशा से ही संजीदा से शादी करना चाहती था, लेकिन शादी के खयाल से डरता था। मेरी मम्मी भी मुझसे शादी के बारे में हर रोज पूछा करती थीं। और आखिरकार एक दिन मेरे दिल से डर चला गया और मैंने संजीदा के कदमों में झुककर उसके आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया। इस पर संजीदा काफी हैरान हो गई।'
प्यार का इजहार बेमिसाल
हालांकि आमिर ने इस रिलेशनशिप के लिए कमिट करने में थोड़ा वक्त लगाया, लेकिन जब उन्होंने अपने दिल की बात कही तो उनका अंदाज बेहद रुमानीहो गया। प्यार के इजहार वाली उस रात संजीदा अपने एक के बाद एक लगातार शूट में बिजी थीं। तब आमिर पेशंस रखते हुए घंटों उनका इंतजार करते रहे। संजीदा बताती हैं, 'मुझे इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि आमिर उसी दिन मुझसे अपना हाल-ए-दिल कह देंगे। जैसे ही मैं अपने काम से फ्री हुईं, आमिर मेरे कदमों में झुक गए और मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। वह लम्हा मेरी जिंदगी के सबसे हसीन लम्हों में से एक था।
Read more : प्रियंका चोपड़ा सिंदूर लगाने और नाम बदलने के लिए हुईं ट्रोल, मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
नच बलिए में पहली बार आए साथ
संजीदा शेख और आमिर अली दोनों ही अपने रिश्तों को निजी रखने में यकीन रखते हैं। ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, इस बारे में लोगों को तब तक कुछ भी पता नहीं था, जब तक ये एक साथ नच बलिए में दिखाई नहीं दिए। इन दोनों के लिए यह वक्त बेहद महत्वपूर्ण था। इस बार में आमिर ने कहा, 'दुनिया को यह दिखाने के लिए कि हम एक दूसरे से बेपनाह मुहब्बत करते हैं, नच बलिए से अच्छा प्लेटफॉर्म भला और क्या हो सकता था। इस रियलिटी शो में यह जोड़ी जीत गई, जिसका सीधा सा मतलब यह था कि वे एक-दूसरे के लिए बने थे।
इस तरह एक दूजे के हुए
आमिर और संजीदा हमेशा से ही छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करने में यकीन रखते थे। आमिर को संजीदा की जिंदादिली पसंद है, वहीं संजीदा को आमिर जिस तरह से पैंपर करते हैं, वह उन्हें बहुत स्पेशल फील कराता है। सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार मुंबई में दोनों ने सितारों से भरी एक महफिल में निकाह कर लिया।
क्या बदला शादी के बाद
हालांकि कपल का कहना है कि शादी के बाद भी उनके बीच बहुत कुछ नहीं बदला है। संजीदा कहती हैं, 'आमिर और मैं, एक दूसरे को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह लेते हैं। शादी के बाद सिर्फ एक चीज बदली है और वह यह कि मैं अपने बॉयफ्रेंड से हर रोज मिलती हूं।'
मैरिड लाइफ का सक्सेस मंत्रा
आमिर और संजीदा रोमांटिक कपल्स को हैप्पी रिलेशनशिप्स के लिए ऐसा सक्सेस मंत्र दे रहे हैं, जिसे हर कोई अपना सकता है। संजीदा कहती हैं, 'किसी भी कपल के बीच आपसी समझदारी सबसे अहम है। अगर आप पार्टनर के तौर पर एक-दूसरे को समझते हैं और सपोर्ट करते हैं तो आपकी शादी-शुदा जिंदगी हमेशा अच्छी बनी रहेगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों