herzindagi
sanjeeda shaikh in red yellow lehenga main

Birthday Special: न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए संजीदा शेख की इन एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

नए साल पर जश्न मनाने की कर रही हैं तैयारी तो संजीदा शेख के बर्थडे के मौके पर उनकी इन खूबसूरत एथनिक ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2019-12-19, 18:52 IST

टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल संजीदा शेख अपने डांस और स्टाइलिश अंदाज के लिए अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। संजीदा ने टीवी में एकता कपूर के शो 'क्या होगा निम्मो का' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई और टीवी और रिएलिटी शोज़ में नजर आईं। अपने बॉयफ्रेंड आमिर अली के रिलेशनशिप को लेकर भी वह चर्चित रही थीं। आमिर से धूमधाम से शादी करने के बाद संजीदा टीवी पर उतनी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन डांस परफॉर्मेंस में वह अक्सर नजर आ जाती हैं। फिलहाल संजीदा अपनी बर्थडे पार्टी की तैयारियां कर रही हैं। इस साल वह 35 साल की हो जाएंगी। इस समय में हर तरफ नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं, ऐसे में आप भी हैंगआउट के लिए संजीदा शेख की इन खूबसूरत एथनिक ड्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

व्हाइट अनारकली के साथ पेस्टल ग्रीन दुपट्टा

sanjeeda shaikh in white lehenga

नया साल नई खुशियां लेकर आता है। इस मौके पर घर-परिवार के सभी लोग मिलकर एंजॉय करते हैं। इस मौके के लिए अगर आप ट्रडीशनल वियर में सेलिब्रेट करना चाहती हैं तो संजीदा शेख की तरह व्हाइट अनारकली लहंगे के साथ पेस्टल ग्रीन दुपट्टे की पेयरिंग कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Lokmat Most Stylish Awards 2019: इन सेलेब्रिटीज से लीजिए न्यू इयर पार्टी के लिए स्टाइल टिप्स

पेस्टल ब्लू कलर में शरारा

sanjeeda shaikh in sharara

नए साल की पार्टी में महिलाएं अपने लुक को भी स्पेशल बनाना चाहती हैं। अगर आप भी इस मौके पर पूरी तरह से डिफरेंट लुक चाहती हैं तो संजीदा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां उन्होंने गोपी वैद डिजाइन्स का पेस्टल ब्लू कलर का शरारा पहना है। कुर्ते और दुपट्टे में गोल्डन-पिंक कलर का बॉर्डर काफी खूबसूरत है और इसके साथ शरारे पर गोल्डन एंब्रॉएड्री भी स्टनिंग लुक दे रही है। 

इसे जरूर पढ़ें: क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

sanjeeda shaikh in embroidered lehenga

अगर आप अपना लुक सोबर रखना चाहती हैं तो संजीदा की तरह गोल्डन एंब्रॉएड्री वाला अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं। यहां संजीदा ने पेस्टल ग्रीन कुर्ते के साथ शियर एंब्रॉएड्री वाला दुपट्टा कैरी किया है। अगर आप स्लिम लुक में नजर आना चाहती हैं तो भी इस तरह का ड्रेस आप पर खूब फबेगा। 

 

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज के साथ गोल्डन लहंगा

sanjeeda shaikh in golden lehenga inside  

अगर आप कंफर्ट के साथ अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो संजीदा शेख की तरह ब्लू और रेड कलर वाले ब्लाउज के साथ गोल्डन लहंगा पहन सकती हैं, जो कंट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है। इसे डिजाइन किया है अध्या सरावगी ब्रदर्स ने। दिलचस्प बात ये है कि संजीदा का नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। 

 

रेड कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा

sanjeeda shaikh in red lehenga

पार्टी में रेड कलर की ड्रेस हमेशा खिली-खिली नजर आती है। अगर आप न्यू इयर की पार्टी में रेड कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो संजीदा शेख के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां संजीदा ने Vasani Jaipur का मोर के गोल्डन प्रिंट वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा बहुत सुंदर दिख रहा है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।