शाहरुख खान की फैमिली है स्नीकर्स की दीवानी, अलग दिखना है तो इनसे लें इन्सपिरेशन

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का एक मैच देखने आईं सुहाना खान के स्मार्ट स्नीकर्स ने सबका दिल जीत लिया।

sneakers style main

आईपीएल के एक हालिया मैच में जीत भले ही शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की हुई हो, लेकिन फैशनपरस्त लोगों का दिल जीता सुहाना खान के स्नीकर्स ने । सुहाना का ड्रेस बहुत कंफर्टेबल था और आईपीएल मैच दिखने के लिहाज से परफेक्ट था। उन्होंने रिप्ड डेनिम्स के साथ केकआर व्हाइट वेस्ट पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हूडी और स्लिंग बैग लिया हुआ था। ज्वैलरी के मामले में भी उनका अंदाज बहुत सादा था। लेकिन उनकी इस लुक में पूरा ध्यान आकर्षित कर रहे थे उनके व्हाइट वेज स्नीकर्स। इन स्नीकर्स का नाम है जेनिफर और ये Giuseppe Zanotti की क्रिएशन हैं। अन्य डिजाइन्स की तरह उनका यह डिजाइन भी काफी अलग दिख रहा है और काफी आकर्षिक लग रहा है। इन शूज की कीमत है 65000 रुपये, जो आपकी जेब पर शायद भारी पड़ सकता है। ऐसे में आप कुछ बजट फ्रेंडली स्नीकर्स पहन सकती हैं, जिनमें एक है Puma Women White Heeled Sneakers और दूसरा है Lacoste Women’s Carnaby Evo Wedge Fashion Sneaker. इन्हें पहनकर आप खान फैमिली की तरह की अपना फैशन स्टेटमेंट जाहिर कर सकती हैं।

शाहरुख खान भी हैं स्नीकर्स के दीवाने

in

Image Courtesy : HerZindagi

शाहरुख खान एयरपोर्ट, ईवेंट्स और इंटरव्यू में अक्सर स्नीकर्स पहने नजर आते हैं। एक बार उनके गोल्डन गूज स्नीकर्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शाहरुख को तब उनके बेटे और रणबीर कपूर ने बताया था कि ये शूज काफी पसंद किए जा रहे हैं। नन्हें अबराम भी पापा के साथ मस्ती करते हुए स्नीकर्स में एंजॉय करते दिखते हैं।

in

जहां तक स्टाइल और कंफर्ट की बात है, स्नीकर्स खान फैमिली की पहली पसंद बने हुए हैं। अक्सर हमने गौरी खान, अबराम खान और आर्यन खान को भी स्नीकर्स में घूमते हुए देखा है। आर्यन कई बार टी-शर्ट्स और डेनिम्स के साथ स्नीकर्स पहने नजर आते हैं।

खान फैमिली की स्नीकर्स को लेकर दीवानगी को देखते हुए शायद आपको भी ये भा गए हों। इस सेलेब्रिटी फैमिली ने हमें सिखाया है कि स्टाइल के साथ कंप्रोमाइज किए बिना आप किस तरह अपने पैरों को आराम दे सकती हैं और खुश रख सकती हैं। इसी ट्रेंड पर चलते हुए अपने लिए कुछ बेहतरीन स्नीकर्स की शॉपिंग कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP