Budget 2023 में महिलाओं के लिए हुईं ये 5 मुख्य घोषणाएं  

बजट 2023 अब आ गया है और महिलाओं के लिए कई मुख्य घोषणाएं हुई हैं। सेविंग्स के मामले में ये बजट महिला फ्रेंडली माना गया है और इसलिए इसे ज्यादा बेहतर समझा जा रहा है। 

 Major announcements for women in budget

Union Budget 2023 अब आ गया है और इस बजट को सर्विस क्लास के लिए सबसे अच्छा बजट माना जा रहा है। ये वो बजट था जिससे बहुत सारी उम्मीदें लगाई जा रही थीं क्योंकि ये मोदी सरकार 2.0 का आखिरी फुल टर्म बजट था। फाइनेंस मिनिस्टर बजट पेश करतीं उससे पहले ही सेंसेक्स में उछाल आ गया और मार्केट भी फाइनेंस मिनिस्टर के बजट का इंतजार करने लगा। इस बार बजट में महिलाओं के लिए एक स्पेशल सेविंग्स स्कीम भी लाई गई है। एक तरह से देखें तो बजट की कई घोषणाओं को महिलाओं से जोड़ा जा सकता है।

अगर हम बजट में प्रेजेंट की गई स्कीम्स की बात करें तो इस बार बजट कुछ खास रहा है। महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार की तरफ से कई सारी सौगात दी गई है। तो चलिए आज हम आपको ये बताते हैं कि यूनियन बजट 2023 में किस तरह की नई स्कीम्स आई हैं जिनसे महिलाओं को फायदा हो सकता है।

1. महिला सम्मान बचत पत्र योजना

सबसे बड़ा फायदा जो बजट 2023 में महिलाओं को मिलेगा वो है सेविंग्स से जुड़ा। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण महिलाओं के लिए ये स्कीम लॉन्च की है जिसका फायदा कुछ हद तक अर्बन एरिया की महिलाओं को भी मिलेगा। इस स्कीम के तहत महिलाएं और लड़कियां 2 साल तक के लिए 2 लाख तक का निवेश कर पाएंगी जिसमें 7.5% ब्याज उन्हें मिलेगा। आपको बता दें कि ये ब्याज दर मौजूदा एफडी रेट से ज्यादा है और बैंक में पैसा रखने या घर में पैसा सेव करके रखने की जगह इस तरह से उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा।

budget announcements for women

इसे नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट की तरह ही देखा जा सकता है। ये काफी सुरक्षित स्कीम होगी।

इसे जरूर पढ़ें- Budget 2023: महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा

2. उज्जवला योजना से जुड़ी घोषणा

गरीब महिलाओं के लिए फ्री गैस सिलेंडर सुविधा देने के मामले में उज्जवला योजना का बजट भी बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अब 9.6 करोड़ घरों में मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। जहां तक इस योजना की बात है तो हर साल इसे लेकर कुछ ना कुछ नया किया जाता है। वैसे इस योजना को सबसे उपयोगी माना जा रहा है। इस योजना का मुख्य फायदा ग्रामीण महिलाओं को होगा।

3. नर्सिंग कॉलेज की स्थापना

सरकार द्वारा 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई है। इसे सीधे तौर पर महिलाओं के लिए योजना नहीं कहा जाएगा, लेकिन जिस तरह नर्सिंग को महिलाओं की फील्ड माना जा सकता है उस तरह से ये कहा जा सकता है कि नर्सिंग कॉलेज के बनने से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत फायदा हो सकता है।

finance minister budget

इसे जरूर पढ़ें- Union Budget Live Update 2023-24: निर्मला सीतारमण ने की घोषणा, महिला सशक्तिकरण के लिए है ये बजट

4. लैब ग्रोन डायमंड्स की कस्टम ड्यूटी घटाई

डायमंड को महिलाओं का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है और इनका महंगा होना इन्हें और ज्यादा रेयर बनाता है। पर अब लैब ग्रोन डायमंड्स भी आने लगे हैं और सरकार ने इन पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि लैब ग्रोन डायमंड्स सस्ते हो सकते हैं।

ये एक तरह से आर्टिफीशियल हीरे होते हैं जो एक खास तकनीक से बनाए जाते हैं। ऐसे में हीरे सस्ते हो सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

5. स्किल ट्रेनिंग और इकोनॉमिक एम्पावरमेंट

फाइनेंस मिनिस्टर ने घोषणा की है कि वो महिलाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग और जॉब क्रिएशन के रास्ते पर काम कर रही हैं। सरकार की तरफ से स्किल क्रिएशन के लिए अलग से बजट दिया जाएगा।

इसके अलावा, लार्ज प्रोड्यूसर इंटरप्राइजेज के लिए भी बजट में प्रावधान रखा गया है जिससे महिला सशक्तिकरण हो सके।

इस तरह से देखा जाए तो सरकार ने नो लॉस बजट पेश किया है जिसमें किसी भी तब्के का लॉस होता नहीं दिख रहा है। आपकी इस मामले में क्या राय है ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP