Union Budget Live Update 2023-24: निर्मला सीतारमण ने की घोषणा, महिला सशक्तिकरण के लिए है ये बजट

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट की स्पीच शुरू कर दी है और बजट को लेकर बड़ी घोषणाएं होनी शुरू हो गई हैं। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से हम इस बार बहुत सारी उम्मीदें कर रहे हैं। 

Budget copy and nirmala sitharaman

आखिर बजट का दिन आ ही गया। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट की स्पीच शुरू कर दी है और बजट को लेकर बड़ी घोषणाएं होनी शुरू हो गई हैं। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से हम इस बार बहुत सारी उम्मीदें कर रहे हैं। दरअसल, मोदी सरकार 2.0 का ये आखिरी बजट है और इसलिए ऐसा समझा जा रहा है कि काफी कुछ मिडिल क्लास के हक में होने वाला है। टैक्स अपडेट से लेकर कस्टम ड्यूटी तक और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी से लेकर होम, कार और पर्सनल लोन तक ऐसा हो सकता है कि बहुत कुछ सस्ता हो जाए।

पर्सनल इनकम टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को बहुत फायदा मिला

टैक्स पेयर्स के लिए 5 मुख्य घोषणाएं

  • अब से नई टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम हो जाएगी।
  • 7 लाख तक की सैलरी पर रिबेट दिया जाएगा। पहले ये 5 लाख तक की इनकम पर था।
  • चार नए टैक्स स्लैब बदले गए हैं।

मिडिल क्लास के लिए बहुत ज्यादा फायदा। इनकम टैक्स रिबेट की घोषणा भी की गई है। पहले नई टैक्स रिजीम में 5 लाख तक का रिबेट मिलता था और अब 7 लाख तक का रिबेट मिला करेगा।

नई टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब

  • 0-3 लाख - निल
  • 3 से 6 लाख- 5%
  • 6-9 लाख- 10%
  • 9 से 12 लाख - 15%
  • 12 से 15 लाख- 20%
  • 15 लाख से ऊपर - 30%

क्या है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना?

1 जनवरी 2023 से फूड सिक्योरिटी के लिए सरकार द्वारा मुफ्त अनाज की सप्लाई उन घरों को की जाएगी जो अंत्योदय और गरीब तब्के के हैं। ये पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक साथ तक किया जाएगा।

क्या है बच्चों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी?

छोटे बच्चों और टीनएजर्स के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेटअप की जाएगी। इसके अंतर्गत नेशनल बुक ट्रस्ट और बच्चों का बुक ट्रस्ट होगा जिसमें पढ़ाई के कोर्स के अतिरिक्त भी किताबें होंगी जो स्थानीय भाषाओं और अंग्रेजी में भी होंगी। इसके अलावा राज्यों को फिजिकल लाइब्रेरी सेटअप करने के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा जो पंचायत और वार्ड लेवल के लिए होगा।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट

12:06 AM:महिलाओं की सेविंग्स के लिए महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की घोषणा की गई है जो 2 साल के पीरियड के लिए होगी। ये महिलाओं को 2 लाख तक की डिपॉजिट फैसिलिटी देगा जिसमें इंटरेस्ट रेट 7.5 प्रतिशत होगा।

इसी के साथ सीनियर सिटिजन्स के लिए मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख तक कर दी गई है।

लैब ग्रोन डायमंड होंगे सस्ते

12:00 AM: नेचुरल डायमंड्स को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लैब ग्रोन डायमंड्स पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी जाएगी जिससे लैब ग्रोन डायमंड सस्ते हो सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए घोषणा

पीएम आवास योजना के लिए 64% बढ़ा हुआ योगदान देने की बात की गई है। अब 79000 करोड़ रुपये इस योजना में लगाए जाएंगे। ये पैसा रॉ मटेरियल के लिए होगा जिससे ये सस्ते हो सकते हैं।

पैन कार्ड कॉमन आईडेंटिफिकेशन डिजिटल प्लेटफॉर्म

11:50 AM :पैन कार्ड को हर तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक कॉमन आईडेंटिफिकेशन डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। ये लीगल मैंडेट बनाया गया है किसी भी लीगल फाइलिंग प्रोसेस के लिए।

हेल्थ सेक्टर को लेकर नई अपडेट्स

11:43 AM : फाइनेंस मिनिस्टर ने सिकल सेल अनीमिया को खत्म करने लिए 2047 तक के मिशन की घोषणा की है। ICMR लैब्स भी उपलब्ध करवाई जाएंगी जो पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में मेडिकल फेसिलिटीज प्रोवाइड करवाएंगी।

ट्राइबल परिवारों के लिए नई घोषणाएं

11:30AM: बच्चों और टीनएजर्स के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेटअप की जाएगी। इससे बच्चों को सही क्वालिटी की किताबें मिलेंगी।

ट्राइबल परिवारों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अगले तीन साल में 15000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

अगले 3 साल में सरकार 38,800 शिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को नौकरियां देगी। ये 740 एकलव्या मॉडल स्कूल के लिए किया जाएगा जो ट्राइबल स्टूडेंट्स के लिए होगा।

भारत की पर कैपिटा इनकम 1.97 लाख करोड़ रुपये से बढ़ी है।

खोले जाएंगे नए नर्सिंग कॉलेज

11:21AM: 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे जिससे महिलाओं को ज्यादा फायदा होगा। ये सभी कोर लोकेशन पर खोले जाएंगे।

11:20AM: देश में बहुत सारे डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट आते हैं। टूरिज्म में बहुत ज्यादा पोटेंशियल है और इस सेक्टर में नई जॉब्स और बेहतर उपलब्धियां हो सकती हैं।

कृषि स्टार्टअप्स के लिए एग्रिकल्चरल एक्सिलरेटर फंड की स्थापना होगी।

इस बार 7 जरूरी स्तंभों पर होगा बजट

  • समावेशी विकास
  • आखिरी स्थान तक पहुंचना
  • आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर)
  • संभावनाओं को उजागर करना
  • ग्रीन ग्रोथ
  • युवा शक्ति
  • फाइनेंशियल सेक्टर

इस बजट में युवाओं की महत्वकांक्षाओं को पूरा करना, नई नौकरियों को बनाना, मैक्रोइमोनॉमिक स्टेबिलिटी लाने पर ध्यान दिया जाएगा।

11:10AM: कोविड के दौरान 28 महीनों तक लगभग 80 करोड़ लोगों को अनाज सप्लाई किया गया।

भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था अब दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।

हमारी अर्थव्यवस्था 7% ग्रोथ के साथ दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ आगे बढ़ रही है।

11.00AM: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अपनी स्पीच शुरू की। उन्होंने माना है कि ये अमृत काल का पहला बजट है।

10.00AM: फिल्हाल बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं और फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंच गई हैं। बजट उन्हें पेश किया जा चुका है और अब बस कुछ ही देर में उनकी स्पीच शुरू होगी।

nirmala sitharaman and draupadi murmu budget

इसे जरूर पढ़ें- Inspiring Woman: सेल्स गर्ल से लेकर देश की वित्त मंत्री तक निर्मला सीतारमण ने ऐसे पाई कामयाबी की राह

क्या कहता है इकोनॉमिक सर्वे?

बजट 2023 आने से पहले इकोनॉमिक सर्वे कुछ ये कह रहा है कि इस साल 6% से लेकर 6.8% तक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ हो सकती है। हालांकि, इस साल 7% की ग्रोथ की उम्मीदें लगाई गई थीं, लेकिन ग्लोबल एक्सपोर्ट्स में कमी आने से ये उम्मीद की जा रही है कि ये ग्रोथ कम हुई है।

इसे जरूर पढ़ें- Budget 2023: ये 5 कारण बनाते हैं इसे आपके लिए जरूरी

आम आदमी के लिए हो सकता है बजट

इस साल का बजट कई इकोनॉमिक रिफॉर्म्स के साथ आम इंसान के लिए हो सकता है। उम्मीद है कि किसानों के लिए भी मोदी सरकार की झोली से काफी कुछ निकलेगा। इस बार नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट में क्या आता है।

इस बजट को लेकर आपकी क्या राय है ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP