Budget 2023: महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा

Budget 2023: महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इससे आपको कैसे फायदा मिलेगा।

 
know about mahila samman bachat patra yojana

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में महिला सेविंग सम्मान सर्टिफिकेट जारी करने की घोषणा की है। इस योजना से देश की कई सारी महिलाओं को लाभ होगा तो चलिए जानते हैं कि इस लेख में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल के ब्रांच हेड राहुल श्रीवास्तव से महिला सम्मान बचत पत्र योजना से आपको किस तरह फायदा मिलेगा।

क्या है महिला सम्मान बचत पत्र योजना?

benefits of mahila samman bachat patra yojana

महिलाओं के लिए शुरू की गई यह न्यू सेविंग स्कीम की घोषणा करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि 'ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है और आने वाले समय में और महिलाओं को जोड़ने का प्लान है।' इस स्कीम के तहत महिलाएं और लड़कियां 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकती हैं और सरकार महिलाओं को 7.5 % ब्याज उपलब्ध कराएगी।

इसमें महिलाओं के लिए 2 लाख रुपये तक का निवेश का विकल्प रहेगा। आपको बता दें कि इसकी मैच्योरिटी के बाद पैसा निकाला जा सकेगा। महिला के मौत होने के बाद नॉमिनी को रकम दी जाएगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि महिलाओं के लिहाज से शुरू की गई इस बचत स्कीम से आंशिक निकासी भी की जा सकेगी।(Union Budget 2023: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? जानें)

her zindagi expert talk

फाइनेंस एक्सपर्ट राहुल श्रीवास्तव के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना को महिलाओं के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का निवेश करके वह अपने भविष्य को भी सुरक्षित रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः Union Budget Live Update 2023-24: निर्मला सीतारमण ने की घोषणा, महिला सशक्तिकरण के लिए है ये बजट

महिलाओं को मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि इस समय देश में कई स्माल सेविंग स्कीम चल रही हैं। किसान विकास पत्र की तरह ही महिला सम्मान बचत पत्र हो सकता है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिए महिलाएं एक अच्छी बचत कर सकती हैं।

अभी तक लघु बचत योजनाओं के तौर पर किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, डाकघर बचत योजना, मासिक बचत पत्र भी चलाई जा रही हैं। आपको बता दें कि इस योजना को शुरू करने के अलावा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए निवेश की रकम को जहां दोगुना कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः Budget 2023: जानिए देश की वित्त मंत्री तक निर्मला सीतारमण ने कैसे बनाई कामयाबी की राह

इस योजना के बारे में आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP