घर बैठे इस तरह से आप ट्रैक कर सकती हैं एलपीजी सिलेंडर

अगर आप घर पर ही एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक करना चाहती हैं तो यह लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

HOW TO TRACK LPG CYLINDER IN HINDI

हमारे देश में कई सारे लोग एलपीजी सिलेंडर का यूज करते हैं। जब भी आप एलपीजी सिलेंडर को बुक करती होंगी तो वह आप बहुत से आसानी से बुक कर पाती होंगी क्योंकि इसके लिए कई सारे विकल्प होते हैं लेकिन अगर आपको एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक करना है तो आपको बता दें कि सरकार सभी गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड लगाने वाली है जिससे आप आसानी से घर पर ही एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर पाएंगी।

जानिए कब शुरू होगी यह सुविधा?

STEPS TO TRACK LPG CYLINDER

आपको बता दें कि यह सुविधा सरकार आपको तीन महीने के अंदर देने सकती है और फिर आप आसानी से घर पर ही गैस सिलेंडर में लगे क्यूआर कोड की मदद से एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर पाएंगी। सरकार हर नए गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड मैन्युफैक्चरिंग करने वाली है जिससे हर गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड के मेटल स्टीकर को लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस ट्रैकिंग सिस्टम से गैस की चोरी होने से भी बचेगी।

इसे भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder: राशन कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सिलेंडर, जानें कैसे

कैसे कर सकते हैं अभी एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक?

आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के द्वारा भी आप एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकती हैं इसके लिए आपको पेटीएम ऐप के होम पेज पर शो मोर के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर आप रिचार्ज एंड बिल को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको बुक सिलेंडर पर क्लिक करना होता है।

अब आपको अपने गैस प्रोवाइडर यानी इंडेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपने ग्राहक नंबर की जानकारी डालनी होगी। इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और फिर आपको एक निश्चित राशि को जमा करना होगा।

इससे आप एलपीजी सिलेंडर को बुक करने के बाद आसानी से ट्रैक कर पाएंगी। इसके अलावा आपवॉट्सऐप पर भी एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकती हैं।

आपको बता दें कि सरकार के द्वारा गैस सिलेंडरों पर लगाए जा रहे क्यूआर कोड से यह पता चलेगा कि किस सिलेंडर में कितनी बार रिफिलिंग की गई है। इससे आप यह भी पता कर पाएंगी कि एक सिलेंडर को वापस रिफिलिंग सेंटर आने में कितने दिन लग रहा है।

इसे भी पढ़ें : जल्द बदलेंगे एलपीजी सिलेंडर के नियम, जानिए कितना होगा फायदा

इस प्रकार से आप आसानी से घर पर ही एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर पाएंगी। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP