तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा ये जा रहा है कि अभिनेत्री को गले का कैंसर हो गया है। वहीं इस खबर को सामने आने के बाद दिलीप जोशी का एक बयान भी सामने आया है। चलिए जानते है दिलीप जोशी ने अपने बयान में क्या कहा है।
अजीबो-गरीब आवाज निकालने की वजह से हुआ कैंसर
खबरों की मानें तो लंबे वक्त तक दिशा को अपने दयाबेन वाले रोल के लिए अजीबो-गरीब आवाज निकालने की वजह से उन्हें ये प्रॉब्लम हुई है। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं। हर तरफ इस बात को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं अब दिलीप जोशी यानी जेठालाल ने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है।
दिलीप जोशी ने बताई सच्चाई
जेठालाल फेम एक्टर दिलीप जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘सुबह से ही दिशा वकानी को लेकर मुझे फोन आ रहे हैं। इस तरह की उटपटांग खबरों को फैलाने की जरूरत नहीं है। बस मैं इतना ही कहूंगा कि ये बस एक अफवाह है। साथ ही दिलीप जोशी ने दिशा वकानी के फैंस से ये भी कहा है कि ऐसी अफवाह पर बिलकुल भी विश्वास न करें।
इसे भी पढ़ेंःTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:क्या वाकई दया बेन कर रही हैं शो में वापसी
दिशा वकानी ने अभी तक कुछ नहीं कहा
खैर इस इंटरव्यू के बाद दिशा वकानी के फैंस काफी हद तक संतुष्ट हो गए है। हालांकि अभी तक दयाबेन यानी दिशा वकानी ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा है। फैंस इस बात का इंतजार कर रहे है कि दिशा वकानी खुद भी इस मुद्दे पर जरुर कुछ बोलेगी।
इसे भी पढ़ेंः'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के तारक मेहता की रियल वाइफ और परिवार के बारे में जानें
असित मोदी ने किया रिएक्ट
दिलीप जोशी के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी रिएक्ट किया है। असित मोदी का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैय़ आगे वो कहते हैं, सोशल मीडिया पर लाइक्स और क्लिक बिट के लिये लोग ऐसी खबरें डालते हैं। उन्होने भी यही कहा है कि ऐसी बात पर बिलकुल भी विश्वास न करें।
पांच साल पहले छोड़ा था शो
आपको बता दे कि दिशा करीब 5 साल पहले ही इस शो को अलविदा कह चुकी है। ऐसे में अक्सर यह खबर आती है कि वह शो में वापसी करने वाली है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है ऐसे में कई सारे लोग चाहते है कि वह फिर से शो में वापसी करें। पांच साल पहले दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं। मैटरनिटी लीव के बाद से ही उन्होंने शो में वापसी नहीं की।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों