Honeymoon Phase के बाद भी रोमांस नहीं होगा कम, बस अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स

अगर आप चाहती हैं कि आपके रिश्ते में honeymoon phase कभी खत्म ना हो तो आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें।

romance after honeymoon phase m

कहते हैं कि बदलाव प्रकृति का नियम है। रिश्ते मंे भी समय के साथ बदलाव आते हैं। जहां रिश्ते की शुरूआत में दोनों व्यक्ति एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उनके बीच सिर्फ रोमांस ही रोमांस होता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, उनका रिश्ता भी मेच्योर होता जाता है। इतना ही नहीं, रिश्ते में आगे बढ़ने पर उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ने लग जाती हैं। ऐसे में वह अपनी दिनचर्या व जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने लग जाते हैं और फिर उनके रिश्ते का honeymoon phase खत्म हो जाता है। आप चाहे मानें या ना मानें, लेकिन हर कपल को अपने रिश्ते में इस दौर से गुजरना ही पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें-Self Care Activities से आपकी सेहत ही नहीं रिश्ता भी बनेगा मजबूत, जानिए कैसे

वक्त की रफ़्तार को थामना तो आपके हाथों में नहीं है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने रिश्ते में honeymoon phase को खत्म होने से रोक सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप honeymoon phase खत्म होने के बाद भी अपने रिश्ते में प्यार व उस स्पार्क को बनाए रख सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

एक्सप्रेस करें फीलिंग

blossom romance after honeymoon phase

अगर आप अपने बीच के रोमांस को बरकरार रखना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं को शब्द दें। अमूमन देखने में आता है कि कपल्स रिश्ते की शुरूआत में एक-दूसरे को कई बार आई लव यू कहते हैं या फिर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच यह एक्सप्रेशन कम होने लगता है। जिसके कारण उनके बीच का रोमांस भी कम हो जाता है।

इसलिए अपने पार्टनर के प्रति अपनी भावनाएं जरूर जाहिर करें। आप चाहें तो दिन में कम से कम एक बार उन्हें आई लव यू कहें या फिर उनके कपड़े पहनने के स्टाइल या किसी आदत की चीज की तारीफ करें।

जाएं डेट पर

blossom romance after honeymoon phase ()

सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन अपने रिलेशन में spark बनाए रखने का यह एक बेहतरीन तरीका है। भले ही आप दोनों एक साथ घर पर काफी वक्त बिताते होंगे, लेकिन फिर भी कोशिश करें कि आप सप्ताह में कम से कम एक बार तो डेट पर जरूर जाएं। कोशिश करें कि उस समय आप दोनों अकेले हों और फोन या अन्य चीज आपको डिस्टर्ब ना करें।

इसे जरूर पढ़ें-काम के बोझ तले दबे पति का कुछ इस तरह दें साथ

आप चाहें तो साथ मिलकर मूवी देखने जाएं या फिर एक रोमांटिक वॉक लें। साथ मिलकर लॉन्ग ड्राइव पर जाना भी एक अच्छा विचार है। इससे आपके बीच वह एक्साइटमेंट व रोमांस हमेशा बना रहेगा।

खुद का रखें ध्यान

blossom romance after honeymoon phase ()

अब आप सोच रही होंगी कि खुद का ध्यान रखने से आप अपने रिलेशन में हनीमून फेज़ को किस तरह हमेशा बरकरार रख सकती हैं। कभी आपने ध्यान दिया है कि जब आप अपने रिश्ते की शुरूआत में थीं, तो पार्टनर से मिलने से पहले किस तरह तैयार होती थी या फिर खुद का कितना ख्याल रखती थीं

लेकिन धीरे-धीरे जब आप अपनी दिनचर्या में बिजी हो जाती हैं तो आप खुद का ध्यान रखना भी भूल जाती हैं। ऐसे में आपके बीच का चार्म भी कम हो जाता है। वैसे भी सेल्फ ग्रूमिंग जहां एक ओर आपके रिश्ते में एक्साइटमेंट बनाए रखती है, वहीं दूसरी ओर इससे आपको खुद भी फील गुड होता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP