मानसून में ड्राइविंग करते समय जानें इन 5 सुरक्षा टिप्स को

बारिश के मौसम में कार से बाहर घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है, लेकिन मानसून में ड्राइविंग करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

 
hacks for safe driving in monsoon season in hindi

बारिश के कारण गाड़ी के स्लिप होने के चांस बढ़ जाते हैं। इस मौसम में गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। साथ ही, विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। अगर आप इस मौसम ड्राइविंग करने जा रही हैं, तो उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

1)अनजान रास्ते से न जाएं

आपको कभी भी मानसून में अनजान रास्ते पर ड्राइव करने से बचना चाहिए। अक्सर लोग शॉर्टकट लेने के चक्कर में अनजान रास्ते को चुन लेते हैं और फिर उन्हें खराब रोड या फिरगड्ढों का सामना करना पड़ता है। भारी बारिश के कारण ये रास्ते अधिक खराब हो जाते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप मानसून में जल्दी के चक्कर में अनजान रास्ते को न चुनें।

2)लाइट्स का यूज करें

तेज बारिश के दौरान दूर की चीजें सही से दिखाई नहीं देती, ऐसे में कार की हेड लाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। लाइट की वजह आपकी कार दूसरे लोगों को दूर से ही दिखाई देगी। यदि आपके कार में डेटाइम रनिंग लाइट है, तो आप उसका प्रयोग भी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?

3)डिफॉगर यूज करें

tricks for safe driving in monsoon season

बारिश में पानी से विंडो धुंधली हो जाने से बाहर की चीजें साफ नहीं दिखाई देती हैं। इस समस्या से बचने के लिए वाइपर के साथ डिफॉगर और एसी का यूज करना चाहिए।(कार में लग गए हैं स्क्रैच तो इन हैक्स की मदद से करें ठीक)

इसके अलावा, आपको विंडो को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, ताकि आपको बाहर सही से नजर आए। इसके साथ, ही आपको रात में कार चलाते समय हैजार्ड लाइट्स को ऑन रखना चाहिए।

4)तेज स्पीड में ड्राइव न करें

बारिश के मौसम का लुफ्त उठाने के चक्कर में आपको तेज स्पीड में ड्राइव नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, आपको कार में एक एक्स्ट्रा टायर जरूर रखना चाहिए। इससे गाड़ी के टायर में यदि कोई दिक्कत होगी, तो आप उसे तुरंत बदल पाएंगी।

5)वाइपर यूज करें

बारिश में वाइपर की स्पीड को फुल पर रखने से पानी तेजी से हट जाता है। आपको वाइपर की स्पीड को बारिश की तेजी के हिसाब से ही रखना चाहिए। बारिश के मौसम से पहले वाइपर ब्लैड्स को जरूर बदलवाएं, ताकि कार चलाते समय आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इन बातों का ध्यान आपको मानसून में कार चलाते समय ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP