बॉलीवुड में एक्टर v/s एक्ट्रेस का गेम बहुत पुराना है। खासतौर पर फीस को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ढेर सारी शिकायतें हैं। आए दिन कभी कोई तो कभी कोई एक्ट्रेस के मुंह से यह सुनने को मिल जाता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ पक्षपात किया जाता है। मगर टाइम की 100 मोस्ट पावरफुल लोगों की लिस्ट में शामिल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ईवेंट में पहुंच कर एक्ट्रेसेस की फीस के मुद्दे पर काफी कुछ बोला, जो इस ओर इशारा करता है कि इंडस्ट्री में कोई पक्षपात नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस को उनकी काबलियत के हिसाब से ही फीस दी जाती है।
Read More:ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण दुनिया में सबसे ज्यादा सराही गई महिलाओं में शुमार
Image Credit: Herzindagi
फीस से समझौता न करें
दीपिका ने अपनी स्पीच में कहा, ‘वक्त बदल चुका है और वक्त के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बदलवा हुए हैं। अब महिलाओं को यहां काफी महत्व दिया जाता है। महत्व के साथ ही उनके लिए यहां बहुत सारे नए अवसर भी खुल गए हैं। मगर इसके बावजूद कई बार मैंने एक्ट्रेसेस को कम फीस के लिए शिकायत करते हुए सुना है। मैं इस संबंध में यही कहना चाहुंगी कि सभी को खुद से पूछना चाहिए कि उनका काम क्या डिजर्व करता है। उन्हें जो फीस मिल रही है, क्या वाकई उतनी फीस वो डिजर्व करती हैं। अगर आपको लगता है कि आपका काम बहुत अच्छा है और आपको पैसे बहुत कम मिल रहे हैं तो आपको इसके लिए आवाज उठानी चाहिए और समझौता नहीं करना चाहिए मगर आप का काम एवरेज है और आप फीस हाई चाहती हैं तो यह फेयर नहीं है। ’
Image Credit: Herzindagi
डिप्रेशन से बचें
बॉलीवुड अभिनेत्रियों में डिप्रेशन के कई केस देखे गए हैं। कोई अपने काम से सेटिसफाइड नहीं है तो कोई मिलने वाली फीस से तो किसी को उसकी पर्सनल लाइफ में ढेर सारी दिक्कतें हैं। इन सबके चलते उनके करियर पर भी गहरा असर पड़ता है। कई बार डिप्रेशन के चलते एक्ट्रेसेस गलत कदम तक उठाने से पीछे नहीं हटतीं, मगर दीपिका पादुकोण ने ईवेंट में दी अपनी स्पीच के दौरान ऐसी ऐक्ट्रेसेस को अपना उदाहरण दिया और डिप्रेशन से बाहर निकलने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ में भी एक ऐसा वक्त आया था जब उन्हें सब कुछ बुरा लगता था और वह किसी बात से खुश नहीं हो पाती थीं। उन्होंने बताया, ’मुझे 15 फरवरी की वो सुबह आज भी याद है जब मुझे सब कुछ अजीब सा लग रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस फीलिंग को क्या नाम दूं और इसे दूर कैसे करूं। जिंदगी बेमतलब सी लगने लगी थी। मैं परेशान थी कि मुझे क्या हो रहा है। मैंने डॉक्टर से चेकअप कराया और इस घटना के एक हफ्ते बाद ही मुझे पता चला कि मैं क्लिनिकल डिप्रेशन की मरीज हूं। इस बात को अब 4 साल हो चुके हैं। मैंने खुद को संभाला और आज देखिए मैं आप लोगों के सामने हूं और ठीक हूं। मैंने चुनौतियों का सामना किया। मैं केवल एक्ट्रेसेस को नहीं बल्कि सभी महिलाओं को बोलना चाहती हूं कि आपकी लाइफ में भी कई चुनौतियां होंगी उनका सामना करें और आगे बढ़ें। यही जीवन है। शिकायतें करना बंद करें।’
आपको बता दें कि इस 100 लोगों की इस लिस्ट में भारत की केवल एक ही अभिनेत्री को शामिल किया गया है और वो दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका के अलावा यह सम्मान भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को भी दिया गया है।
Read More:जब दीपिका पादुकोण बनेंगी दुल्हन तो दिखेंगी ऐसी
Image Credit: Herzindagi
बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस लेती है कितनी फीस
दीपिका पादुकोण
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका पादुकोण का आता है। वह एक फिल्म के लिए से 16 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए दीपिका को उनके को-स्टार्स शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से भी ज्यादा फीस ऑफर की गई।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन यानि की कंगना रनौत एक फिल्म के लिए 11 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में बिजी हैं। इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ ‘मेंटल है क्या’ में भी नजर आएंगी।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का झंडा गाड़ चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म के लिए प्रियंका 9 से 10 करोड़ रुपए फीस लेती हैं, वहीं रिपोर्ट्स की मानें, तो मुंबई में एक इवेंट के लिए उन्होंने एक मिनट के 1 करोड़ रुपए लिए थे।
करीना कपूर
तैमुर अली खान की माँ और छोटे नवाब सैफ अली खान की बेगम यानि करीना कपूर भी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में गिनी जाती है जो एक फिल्म के लिए 8 से 9 करोड़ रुपए लेती हैं। करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग बहुत जल्द रिलीज होने वाली है।
विद्या बालन
बॉलीवुड की डर्टी गर्ल यानि विद्या बालन बेशक कम फिल्में करती हैं मगर जब करती हैं तो उनकी फिल्म हिट हो कर ही पर्दे से उतरती है इसलिए वह एक फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ रुपए लेती हैं।
कटरीना कैफ
हाल ही में वह फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
अनुष्का शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की वाईफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों