सुनने में आ रहा है कि दीपिका पादुकोण अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ जल्द ही सात फेरे लेने वाली हैं और इस नाते दोनों परिवारों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वैसे अगर दीपिका पादुकोण के ट्रडीशनल लुक की बात करें तो वह भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में खूब फबती हैं। चाहें बाजीराव मस्तानी की बात करें या फिर पद्मावती की, दीपिका बड़े पर्दे पर किरदार को जीवंत करने के साथ पारंपरिक वेशभूषा में पूरे राजसी ठाठबाट में दिखती हैं। इस पारंपरिक लुक की ज्वैलरी भी उन पर काफी अच्छी लगती हैं। चांहें वह बड़े-बड़े जड़ाऊ रानी हार हों, झुमके हों, अंगूठियां हों, कड़े हों या फिर पायजेब।
उनके इसी शानदार लुक को देखते हुए तीन साल पहले एक जाना माना ज्वैलरी ब्रांड दीपिका पादुकोण का ब्रांड अंबेसेडर बना था। इस ब्रांड की ज्वैलरी दीपिका पर काफी फब रही थी। संजय लीला भंसाली की पद्मावत में इस ब्रांड के गहनों में दीपिका पर्दे पर सचमुच रानी पद्मावती जैसी ही नजर आ रही थीं। अब जब वह अपनी शादी की तैयारियों में मसरूफ हैं, ब्रांड ने उनके लिए एक स्पेशल प्लानिंग की है। एक सूत्र का कहना है, 'दीपिका इस साल के आखिर तक रणवीर सिंह से ब्याह रचा रही हैं और इस खास दिन के लिए तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। दीपिका जिस ब्रांड के लिए प्रचार करती हैं, वह ब्रांड उनकी शादी के लिए एक स्पेशल कलेक्शन तैयार कर रहा है। चूंकि दीपिका काफी लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं, ऐसे में कंपनी दीपिका के लिए इस तरह की प्लानिंग करती है तो यह काफी लाजमी है।
यह एक्सक्लूजिव लाइन शादी के बाद जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इस बारे में ब्रांड का कहना है कि दीपिका जब उन डिजाइन को शादी में पहन लेंगी, इसके बाद ही इन डिजाइन को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। यह ब्रांड के लिए भी मार्केटिंग का नायाब तरीका साबित होगा क्योंकि दीपिका के इन गहनों को पहन लेने के बाद उनके बारे में हर महिला काफी दिलचस्पी लेगी। उधर दीपिका ने भी इसमें इंट्रस्ट दिखाया है, स्वाभाविक सी बात है कि डिजाइन फाइनल करने के बारे में भी वह कंपनी से जल्द ही चर्चा करेंगी। इस चर्चित ब्रांड के एक एड में दीपिका पादुकोण अपनी मम्मी उज्ज्वला पादुकोण के साथ नजर आती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।