ब्रा महिलाओं के लिए एक बहुत ही जरूरी चीज़ मानी जाती है। वैसे इसे पहनने और ना पहनने को लेकर लोगों के अपने-अपने अलग विचार हैं, लेकिन फिर भी इसे दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला अंडरगारमेंट कहा जाता है। अगर हम हमारे देश की बात करें तो ब्रा को छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है। उसे धूप में सुखाने की जगह किसी कपड़े के नीचे ढक कर सुखाने को कहा जाता है और लड़कियों को ये सिखाया जाता है कि ब्रा का दिख जाना गलत है। पर एक जगह ऐसी भी है जहां पर ब्रा को टांगना बहुत ही अच्छा माना जाता है।
यहां पर एक ब्रा की दीवार है, नहीं-नहीं लिटरल दीवार नहीं बल्कि तार पर इतनी ब्रा टंगी हुई हैं कि उन्होंने ब्रा की दीवार की शक्ल ले ली है। ये जगह है न्यूजीलैंड में कार्ड्रोना (Cardrona) जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
कार्ड्रोना की खासियत ये है कि यहां की आबादी तो कम है, लेकिन सिर्फ ब्रा की इस दीवार के कारण उसने पूरी दुनिया में नाम कमा लिया है। ये जगह वैसे तो शहर से थोड़ी सी दूर है, लेकिन फिर भी यहां जाने पर आपको कई लोग इस जगह को निहारते मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों एक ही शेप के होते हैं ब्रा के हुक, जानें इसके पीछे का लॉजिक
इस जगह लगभग 10,000 ब्रा हैं और ये सभी एक लाइन से लगाई गई हैं। हालांकि, ये फेंस अभी भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से काफी दूर है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है ऐसा लगता है कि ये एक दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड तक जरूर पहुंच जाएगी।
ये जगह न्यूजीलैंड के सेंट्रल ओटेगो की कार्ड्रोना वैली में है। इसकी शुरुआत तब हुई जब साल 1999 में एक रात चार ब्रा अचानक ही एक फेंस पर लटकी हुई मिली थी। कुछ लोगों ने इसे लेकर विवाद भी किया, लेकिन रात दर रात और ब्रा यहां पर आती ही चली गई।
कुछ ही दिनों में ब्रा की ये दीवार इतनी फेमस हो गई कि दूर-दूर से लोग इसे देखने आते थे। इसके बाद आने-जाने वाले लोग भी यहां पर ब्रा छोड़कर जाने लगे और ये एक ट्रेडिशन बन गया। अभी तक किसी को नहीं पता कि असल में शुरुआती दौर में कहां ये ब्रा यहां पर आ रही थीं। बस एक दिन अचानक ये दिखीं और फिर एक ट्रेंड चल निकला।(ब्रा का शेप कैसे चूज करें)
इसके बाद धीरे-धीरे चोरों ने ब्रा यहां से चुराना भी शुरू कर दिया, लेकिन इसके बाद तो इस फेंस उर्फ ब्रा की दीवार ने और ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली। जितनी ब्रा गायब होती, लोग उससे दुगनी आकर यहां छोड़ जाते। ये फेंस इतनी लोकप्रिय हो गई कि इसे मेन रोड से हटाकर दूसरी गली में छोड़ना पड़ा। इसका कारण ये था कि ये बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम करवा रही थी।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों महिलाओं की ब्रा में बना होता है Bow? जानें इससे जुड़े कई फैक्ट्स
जी हां, इस शहर का नाम बाकायदा बदला गया और इस जगह को अब ब्राड्रोना कहा जाने लगा। यकीनन इसे देखकर कई लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यहां पर अपनी ब्रा छोड़कर जाने का एक नियम सा बन गया है जिसके बारे में लोग जानते तो हैं और कई तो विश भी मांग लेते हैं। हालांकि, कुछ टूरिस्ट्स यहां पर सबसे सामने ब्रा उतारने की कोशिश करते हैं जो कई लोगों को अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन फिर भी इसे सरकार द्वारा बहुत ही संरक्षित बनाया गया है।
दरअसल, इसका नाम बदला गया था ब्रेस्ट कैंसर फंडरेजर इवेंट के कारण। इस इवेंट में 30,000 डॉलर इकट्ठा किए गए थे और उसी समय इस जगह का नाम कार्ड्रोना से ब्राड्रोना कर दिया गया था।
इसके बारे में सारी जानकारी आप इसके फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी पढ़ सकते हैं। वैसे तो कई लोगों ने देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों में इस तरह की ब्रा की दीवार बनाने की कोशिश की है, लेकिन ये ओरिजनल और सबसे अनोखी है। यकीनन ये एक टूरिस्ट स्पॉट भी है, लेकिन इसकी बैक स्टोरी इसे ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।
आपको इसके बारे में जानकर कैसा लगा? अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Twitter Bradrona/ Goats on Road/ Traveller.au
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।