herzindagi
bra panty set for ladies tips

How To Choose Bra: आपके पास भी होने चाहिए नए डिजाइन वाले ये ब्रा सेट

लेटेस्ट ब्रा सेट जो आपकी वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए , उनके बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें और तस्‍वीरें देखें। 
Editorial
Updated:- 2022-08-28, 09:37 IST

महिलाएं अपने लुक्स को लेकर बहुत ज्यादा चौकन्नी रहती हैं। फिर चाहे बात मेकअप की हो या फिर आउटफिट की। केवल इतना ही नहीं, महिलाएं इस बात का भी ख्याल रखती हैं कि उनके अंडर गारमेंट्स कैसे नजर आते हैं।

बाजार में भी आपको ब्रा-पैंटी के एक से बढ़कर एक डिजाइनर सेट मिल जाएंगे। बेस्ट बात तो यह है कि आप इन्‍हें फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी वॉर्डरोब वो कौन से ब्रा सेट हैं, जो जरूर होने चाहिए।

कुछ ब्रा सेट की डिजाइंस और प्राइज भी हम आपको बताएंगे, आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार उनका चुनाव कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ड्रेस और टॉप के साथ फ्लॉन्‍ट करनी है ब्रा तो ये डिजाइंस देखें

Lovely BRA

लेस वाली ब्रा-पैंटी

  • बाजार में आजकल लेसा वाली ब्रा-पैंटी बहुत मिल रही हैं। इसमें आपको कम रेट के ब्रा सेट और अधिक मूल्य वाले, दोनों ही सेट मिल जाएंगे आप इस तरह के सेट को किसी वेस्टर्न आउटफिट या फिर नाइट ड्रेस के नीचे कैरी कर सकती हैं।
  • आप डिजाइनर बाथ रोब या फिर रैप ड्रेस (बॉडीकॉन ड्रेस आइडियाज) के नीचे भी इस तरह के ब्रा सेट को कैरी कर सकती हैं और हॉट लुक पा सकती हैं।
  • आपको बता दें कि आपको इस तरह के ब्रा सेट में लगभग सभी शेड्स मिल जाएंगे। यदि आप अपने आउटफिट की मैचिंग का ब्रा-सेट लेना चाहती हैं, तो वह भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
  • यदि आप लोकल ब्रांड में लेस वाला ब्रा सेट ले रही हैं, तो आपको लगभग 500 रुपये तक में वह मिल जाएगा। मगर ब्रांडेड और स्टाइलिश ब्रा सेट आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- क्‍या आप भी 'न्‍यूड ब्रा' पहनते वक्त करती हैं ये गलतियां

bra for women

एंब्रॉयडरी वाले ब्रा सेट

  • बाजार में आजकल एंब्रॉयडरी वाले ब्रा सेट भी आ रहे हैं। इस तरह के ब्रा सेट दिखने में बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं और इनकी फिटिंग भी बहुत अच्छी आती है।
  • यदि आप सोच रही हैं कि एंब्रॉयडरी वाले ब्रा सेट त्‍वचा में चुभते होंगे, तो ऐसा नहीं है क्योंकि इनमें कपड़ों की चेयर लगी होती है, जो इस समस्या को पैदा ही नहीं होने देती है।
  • एंब्रॉयडरी वाले ज्यादातर ब्रा सेट नेट या फिर साटन फैब्रिक में ही आते हैं। इन्‍हें भी आप डीप नेक आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। सिंपल नाइट ड्रेस के साथ भी उन्हें पहना जा सकता है।
  • बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह के ब्रा सेट पैडेड होते हैं और उन्हें पहन कर बहुत अच्छी फिटिंग आती है।

BRA Set

प्रिंटेड ब्रा सेट

  • प्रिंटेड ब्रा सेट की भी आपको बाजार में एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाएगी। इन्हें आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • प्रिंटेड ब्रा सेट में आपको नेट, कॉटन, नायलॉन और साटन आदि फैब्रिक मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, इन्हें और भी अट्रैक्टिव बनाती हैं इनकी हॉट एवं सीजलिंग नेकलाइंस।
  • आप यदि पूल पार्टी, बीच पार्टी या फिर रेन डांस पार्टी में इस तरह के ब्रा सेट कैरी करना चाहती हैं तो यह बहुत अच्‍छा विकल्‍प हैं।
  • बाजार में आपको 250 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में ऐसे ब्रा सेट मिल जाएंगे।

hot bra designs

बॉडीकॉन स्लिपवेयर

  • आमतौर पर ब्लैक या व्हाइट कलर के बॉडीकॉन स्लिपवेयर ही आपने देखे होंगे, मगर अब बाजार में डिजाइनर बॉडीकॉन स्लिपवेयर भी आ रहे हैं।
  • आपको एंब्रॉयडरी वाले, प्रिंटेड और लेस वर्क वाले बॉडीकॉन स्लिपवेयर मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। आप इन्‍हें रैप नाइटी के नीचे कैरी कर सकती हैं। यह आपको ट्रेंडी और सेक्सी लुक देते हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह के बॉडीकॉन स्लिपवेयर 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।