(Bra Style) बदलते फैशन के साथ ब्रा के अंदाज में भी बहुत फर्क आया है। एक वक्त था जब ब्रा को छुपाने के लिए महिलाएं कपड़े की लेयर अपने तन पर लाद लिया करती थीं और एक वक्त आज है कि ब्रा को फ्लॉन्ट करने का ट्रेंड जोर-शोर से देखा जा रहा है।
अब बाजार में डिजाइनर ब्रा की भी अच्छी खासी वैरायटी मौजूद है, जिन्हें आप शर्ट, टॉप, जैकेट या ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही ब्रा डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप फ्लॉन्ट कर सकती हैं और फैशनेबल अंदाज पा सकती हैं।
ट्यूब ब्रा
- ट्यूब ब्रा भी महिलाएं खूब पहनती हैं। खासतौर पर स्ट्रैप या ऑफ शोल्डर आउटफिट्स के नीचे ऐसी ब्रा पहनना कंफर्टेबल होता है।
- वैसे बाजार में अब फैंसी और डिजाइनर ट्यूब ब्रा भी आने लगी हैं, जिन्हें आप किसी भी शर्ट, जैकेट या किसी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
- ये ब्रा आपको बाजार में 250 रुपये से 1000 रुपये तक मिल जाएगी।

लेस फैब्रिक ब्रा
- लेस फैब्रिक आजकल ट्रेंड में है और इस फैब्रिक से तैयार किए गए आउटफिट पहनने का क्रेज महिलाओं में देखा जा रहा है। इस तरह की ब्रा में आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, यह आपको तय करना है कि आप अपने आउटफिट के साथ किस तरह की लेस ब्रा पहनना चाहती हैं।
- आप किसी भी सी-थ्रू फैब्रिक वाली शर्ट या टी-शर्ट के साथ इस तरह की ब्रा पहन सकती हैं। आजकल शिफॉन, जॉर्जेट, नेट और ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली शर्ट की अच्छी वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। इस तरह की शर्ट के नीचे भी कलरफुल लेस वाली ब्रा अच्छी लगती है।
- बाजार में आपको 500 रुपये से लेकर 1000 रुपए तक में इस तरह की ब्रा मिल जाएंगी।

नियॉन ब्रा
- नियॉन कलर्स काफी समय से ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं और इन्हें फैशन इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बाजार में नियॉन कलर की ब्रा में भी अच्छी वैरायटी मिल जाएगा। इस तरह की ब्रा को आप किसी भी डीप नेक ड्रेस, ऑफ शोल्डर टी-शर्ट या ट्रांसपेरेंट शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।
- ब्रा में बहुत तरह की वैरायटी और टाइप आते हैं और आपको हर तरह की ब्रा में नियॉन कलर्स मिल जाएंगे।
- नियॉन ब्रा आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएगी।

हॉल्टर नेकलाइन ब्रा
- हॉल्टर नेकलाइन वाली ब्रा भी आजकल ट्रेंड में है और इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ क्लब कर सकती हैं। आपको बाजार में सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह की हॉल्टर नेकलाइन वाली ब्रा मिल जाएंगी। यदि आपको ब्रा फ्लॉन्ट करनी है तो आपको डिजाइनर और आउटफिट के मैचिंग की हॉल्टर नेकलाइन ब्रा खरीदनी चाहिए।
- आप हॉल्टर नेकलाइन वाली डिजाइनर ब्रा साड़ी के साथ ब्लाउज की तरह क्लब करके पहन सकती हैं या फिर जैकेट के नीचे क्रॉप टॉप स्टाइल में भी कैरी कर सकती हैं।
- बाजार में आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में अच्छी हॉल्टर नेकलाइन वाली ब्रा मिल जाएगी।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों