herzindagi
bodycon dress bollywood

बॉडीकॉन ड्रेस को बनाना है अपने वार्डरोब का हिस्सा तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें आईडिया

अगर आप समर्स में बॉडीकॉन ड्रेस को अपने लुक्स का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में पहले बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन लुक्स को जरूर देखें।
Editorial
Updated:- 2021-03-10, 12:51 IST

समर्स आते ही लड़कियां अपने वार्डरोब में कई बड़े बदलाव करने लगती हैं। शार्ट्स से लेकर क्यूट ड्रेसेस तक उनके वार्डरोब का हिस्सा बन जाती हैं। वैसे तो समर्स में स्टाइलिंग के लिए लड़कियों के पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं होती, लेकिन बॉडीकॉन ड्रेसेस से उनका एक खासा लगाव देखा जा सकता है। खासतौर से अगर आप स्लिम हैं तो अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने के लिए बॉडीकॉन ड्रेसेस से बेहतर दूसरा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता।

वैसे बॉडीकॉन ड्रेसेस सिर्फ आम लड़कियों को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड दीवाज़ को पहनना भी काफी पसंद है। इसलिए तो जान्हवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे और कैटरीना कैफ जैसी कई अदाकारा बॉडीकॉन ड्रेसेस में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समर सीजन में अपने वार्डरोब में बॉडीकॉन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड दीवाज़ के बॉडीकॉन ड्रेसेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

जान्हवी कपूर

janhvi kapoor in bodycone

इस लुक में धड़क एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन वाली बॉडीकॉन ड्रेस को बैक से स्लिट लुक दिया गया है और बॉटम पर गोल्ड एंब्रायडरी बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। अगर आप किसी पार्टी में जान्हवी की तरह बॉडीकॉन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ऐसे में नेकलाइन पर अधिक फोकस करें। इसके अलावा डे टाइम में अगर आप इस तरह से बॉडीकॉन ड्रेस पहन रही हैं तो नियॉन ग्रीन कलर को प्राथमिकता दें। कलर ब्लॉकिंग के लिए आप ऑरेंज सैंडल्स कैरी करें। महज अपने आउटफिट के कलर से आप एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:45 प्लस उम्र में रवीना टंडन की तरह पहनें इंडियन वियर और दिखें स्टाइलिश

कैटरीना कैफ

katrina kaif in bodycon

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को बॉडीकॉन ड्रेस पहनना काफी पसंद है और वह कई मौकों पर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। इस लुक में कैटरीना ने बॉडीकॉन ड्रेस को बेहद ही कलरफुल तरीके से कैरी किया है। मल्टीकलर स्ट्राइप पैटर्न वाली बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कैटरीना ने कलरफुल स्नीकर्स को पेयर किया है, जो उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं। अगर आप इस तरह के स्ट्राइप पैटर्न वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहन रही हैं तो फुल स्लीव्स लुक या फिर हॉल्टर नेकलाइन लुक भी चुन सकती हैं। इसके साथ ओपन हेयर्स लुक में कैप भी आपको एक स्टाइलिश टच देगा।

अनन्या पांडे

Ananya pandey bodycon

अनन्या पांडे का यह बॉडीकॉन ड्रेस लुक बेहद केजुअल है और आप दोस्तों के साथ हैंगआउट करते समय इस तरह से बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। इस लुक में अनन्या पांंडे ने ब्लैक कलर की वन शोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया है, जो उन्हें एक स्पोर्टी टच दे रहा है। अगर आप इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस में एक फेमिनिन लुक चाहती हैं तो स्नीकर्स की जगह सैंडल्स को पेयर करें। साथ ही अपनी शोल्डर बोन को हाईलाइट करने के लिए आप मैसी बन या पोनीटेल बनाएं।

इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस नेहा शर्मा की तरह अपनी वेस्टर्न ड्रेस को करें स्टाइल, अपनाएं ये टिप्स

सारा अली खान

sara ali khan in bodycon

सारा ने इस लुक में ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस को कैरी किया है, जो किसी नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस वी नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस को पफ स्लीव्स लुक दिया गया है, जो सारा के लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ सारा ने पिंक लिप्स और स्लीक हेयर लुक रखा है। सारा ने अपने इस लुक को ज्वैलरी फ्री रखा है। लेकिन आप नेकलाइन पर एक छोटा सा क्यूट पेंडेट कैरी कर सकती हैं। यह आपको और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा।

आपको किस बॉलीवुड दीवा का बॉडीकॉन ड्रेस लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।