वेस्टर्न ड्रेस कई लड़कियों को पसंद होती है, क्योंकि इसे हम अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकते हैं। अगर आने वाले दिनों में आप भी किसी पार्टी, फंक्शन या कॉकटेल का हिस्सा बनने वाली हैं तो नेहा शर्मा से ड्रेस इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ड्रेस को डिफ्रेंट तरीके से स्टाइल करने के लिए नेहा शर्मा हेयरस्टाइल, फुटवीयर और मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती हैं। नेहा के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि उनके पास वेस्टर्न ड्रेस की एक अच्छी कलेक्शन है, जिससे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
प्रिंटिड ड्रेस
नेहा शर्मा ने स्लीवेस हाई लो गाउन पहना है, जिसमें ब्लैक कलर पर रेड और ग्रीन प्रिंट दिया गया है। अगर आप भी आउटिंग या बर्थडे पार्टी के लिए जाना चाहती हैं, तो नेहा की इस ड्रेस से आडिया ले सकती हैं। अगर आपको ब्लैक कलर पसंद नहीं तो आप रेड, पिंक या ब्लू कलर पर फोकस कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप गोल्डन इयरिंग और नेकपीस पहन सकती हैं। लाइट मेकअप के साथ आपका वेस्टर्न लुक परफेक्ट दिखेगा।
व्हाइट मोनोक्रोम लुक
नेहा शर्मा ने व्हाइट पेंट के साथ व्हाइट टॉप और लॉन्ग कोट पहना है। अगर आप इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो ऑल व्हाइट पहन सकती हैं। अगर आपको क्रॉप टॉप पसंद नहीं हैं, तो आप शर्ट स्टाइल टॉप के साथ बेल-बॉटम पेंट और कोट पहन सकती हैं। व्हाइट कलर के साथ आपको हमेशा लाइट मेकअप करना चाहिए, जैसे- ब्राउन स्मोकी आई लुक और मैचिंग लिपस्टिक। इस लुक के साथ हूप स्टाइल इयरिंग और कर्ली हेयर परफेक्ट रहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:अगर पहनना है फुल ब्लैक आउटफिट तो इन 5 स्टाइलिंग टिप्स का रखें ध्यान
लाइट कलर ड्रेस
अगर आप आउटिंग के लिए जा रही हैं और कंफर्टेबल कपड़े पहनना चाहती हैं, तो नेहा शर्मा का यह लुक अपना सकती हैं। नेहा शर्मा ने लाइट ब्लू कलर की ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक कैरी किया है। अगर आपको लाइट ब्लू कलर पसंद नहीं है, तो आप योलो, मिंट ग्रीन या पिंक कलर की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। लाइट कलर की ड्रेस के साथ आप बन हेयरस्टाइल या मिडल पार्टिंग कर सकती हैं। नेहा शर्मा ने लाइट कलर के फुटवीयर पहने हैं, लेकिन अगर आप ब्लैक लवर हैं तो उन्हें स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लेयर ड्रेस
अगर आप इस बार कॉकटेल पार्टी में लाइट और डिफ्रेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो नेहा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नेहा की क्रीम ड्रेस में नीचे और स्लीव्स पर फ्लेयर दी गई है। लेकिन अगर आपको डार्क कलर पहनना है, तो इस तरह की ड्रेस में रेड, ब्लैक या ग्रीन कलर चुन सकती हैं। डार्क ब्राउन स्मोकी आई लुक और मैचिंग लिपस्टिक के साथ आप अपने पार्टी लुक को पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा डार्क कलर के फुटवीयर और सिल्वर इयरिंग आपके लिए अच्छे रहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:जानें क्यों बर्बाद हो गया था उर्मिला मातोंडकर का करियर, 90 के दशक में दी थी कई हिट फिल्में
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस
खुद की बर्थडे पार्टी हो या फ्रेंड की, स्पेशल दिखना तो बनता है इसलिए नेहा के इस लुक से आइडिया लेना बेस्ट रहेगा। नेहा की ड्रेस में ऑफ शोल्डर डिजाइन दिया गया है, लेकिन अगर आपको फुल स्लीव्स पसंद है तो आप उसे चुन सकती हैं। इसके अलावा व्हाइट में नेट और रफल डिजाइन चुनना आपके लिए बेहतर रहेगा। हाई हील्स और मैचिंग बेल्ट के साथ आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। अगर आपको खुले बाल पसंद नहीं हैं, तो स्लीक पोनीटेल आपके लिए बेस्ट रहेगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों