herzindagi
kapil alia van

See Pics: कपिल शर्मा की ' 5 स्‍टार होटल' जैसी वैनिटी वैन और आलिया भट्ट की 'मिनी होम' वैनिटी वैन में से आपको कौन सी लगी ज्‍यादा अच्‍छी

किसी बॉलीवुड स्‍टार्स की तरह महंगी और लग्‍जीरियस है कॉमे‍डी किंग कपिल शर्मा की वैनिटी वैन। 
Editorial
Updated:- 2020-03-05, 16:15 IST

बॉलीवुड स्‍टार्स हों या फिर स्‍मॉल स्‍क्रीन एक्‍टर्स कैमरा फेस करना और शूटिंग में व्‍यस्‍त रहना इनकी लाइफस्‍टाइ का बड़ा हिस्‍सा है। शूटिंग के दौरान कई बार ऐसा होता है कि एक्‍टर्स रातभर घर भी नहीं जाते। यहां तक की खाने से लेकर सोने तक वह सभी काम सेट पर करते हैं। मगर, इन सारे कामों को उनके लिए आसान बनाती हैं उनकी वैनिटी वैन।

बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री के लगभग हर बड़े स्‍टार के पास अपनी पर्सनल वैनिटी वैन है। यह वैनिटी वैन ही होती है जो, दिन-रात शूटिंग कर रहे एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के लिए मिनी हाउस का काम करती है। बॉलीवुड में कई एक्‍टर-एक्‍ट्रेस की डिजाइनर और लग्‍जरी वैनिटी वैंस के बारे में आपने सुना होगा। मगर, आपको बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की वैनिटी वैन भी बेहद खास है। 

इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आए भगवान श्रीराम और माता सीता, जानें क्‍या है माजरा ?

kapil sharma salary  per episode  data

कुछ वक्‍त पहले की बात है जब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी नई नवेली वैनिटी वैन की तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं।  आलिया भट्ट ने अपनी वैनिटी का इंटीरियर करवाया था और इस पर उन्‍होंने काफी पैसा खर्च किया था। उनकी वैनिटी वैन बॉलीवुड सुपर स्‍टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने सजाई-संवारी थी। आलिया की वैनिटी वैन अपने स्‍टाइलिश अंदाज और खूबसूरत इंटीरियर की वजह से काफी चर्चा में रही थी।

वहीं कपिल शर्मा की वैनिटी वैन की चर्चा भी कम नहीं है।  कपिल शर्मा की वैनिटी वैन मशहूर कार वैनिटी वैन डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन की है। दिलीप छाबड़िया सलमान खान और संजय दत्‍त की वैनिटी वैन भी डिजाइन कर चुके हैं। आलिया भट्ट की वैनिटी वैन की तरह कपिल की वैनिटी वैन भी काफी स्‍पेशियस और खूबसूरत है। 5 करोड़ की वैनिटी वैन और 25 करोड़ का बंगला ही नहीं कपिल शर्मा इन 3 कीमती चीजों के भी हैं मालिक

इसे जरूर पढ़ें: कुछ नया करने जा रहे हैं कपिल शर्मा, वीडियो हो रहा है वायरल

alia kapil vanity van

रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा की वैनिटी वैन की कीमत लगभग 5 करोड़ रूपए आंकी गई है। इस वैनिटी वैन की अंदर की तस्‍वीरें देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी महंगी हो सकती है। वहीं आलिया भट्ट की डिजाइनर मिनी होम लुक वाली वैनिटी वैन की कीमत का अंदाजा लगाना तो बेहद मुश्किल है मगर, जो तस्‍वीरें आलिया भट्ट ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं उसे देख कर लगता है मानों यह एक छोटा सा घर ही हो। आलिया की वैनिटी वैन में वह सारी सुविधाएं हैं जो घर में उन्‍हें आसानी से उपलब्‍ध हो जाती हैं। आलिया भट्ट की लग्‍जरी वैनिटी वैन के इंटीरियर की तस्‍वीरें हो रही हैं वायरल

kapil sharma show  cast salary  per episode  online insta

इतना ही नहीं आलिया भट्ट की वैनिटी में एक मिनी किचन भी है। इस किचन में माइक्रोवेव लगा हुआ है। वैनिटी में आलिया की फिल्‍मों में उनकी किरदारों की तस्‍वीरें भी लगी हुई हैं। आलिया की वैनिटी में खूबसूरत लाइट्स, पर्दे और वाइब्रेंट कलर्स का यूज किया गया है। वहीं कपिल शर्मा की वैनिटी वैन अंदर से रोबोटिक अंदाज की लगती है।  इस वैनिटी वैन में एसी, वाईफाई, 70 इंच का स्‍मार्ट 3 डी टीवी, एलईडी लाइट्स, ऑटोमैटिक डोर लॉक्‍स, रेस्‍ट रूम, मेकअप रूम, आदि बना हुआ है। जो इस किसी 5 स्‍टार होटल के आलीशान कमरे जैसा बनते हैं। कपिल शर्मा शो के 1 मेंबर को मिलती है 1 लाख प्रति मिनट सैलरी, बाकी टीम मेंबर्स की है इतनी कमाई

 

कपिल शर्मा की वैनिटी वैन में एक बड़ी सी लॉबी भी है जिसमें रेकलाइनर चेयर्स भी हैं। इस पर बैठ कर आराम से टीवी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस वैनिटी वैन का इंटीरियर और एक्‍सटीरियर दोनों ही मोतियों की तरह चमकदार है। इस वैनिटी वैन के बाहर कपिल शर्मा का नाम भी लिखा हुआ है। देखा जाए तो आलिया और कपिल दोनों की ही वैनिटी वैन अपनी-अपनी जगह काफी लैविश है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) onNov 1, 2019 at 1:51am PDT

 

'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी कुछ समय पहले वैनिटी वैन का वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्‍होंने वैनिटी वैन में मौजूद किचन, वॉशरूम, ड्रेसिंग एरिया, रेस्‍ट एरिया और मेकअप एरिया की झलक दिखाई थी। हाला कि वह खुद ही वीडियो में कहती नजर आईं कि यह कोई खास वैनिटी वैन तो नहीं है मगर, फैंस देखना चाहते थे तो उन्‍होंने यह वीडियो शेयर किया है। वैसे अर्चना पूरन सिंह की वैनिटी वैन आलिया भट्ट और कपिल शर्मा की वैनिटी वैन जितनी लैविश तो नजर नहीं आ रही थी मगर, इस वैनिटी वैन में भी सुख सुविधा के सारे सामान मौजूद थे। 

 

अब आप ही तय करें कि आपको आलिया भट्ट और कपिल शर्मा में से किसकी वैनिटी वैन ज्‍यादा पसंद आई।  कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी बड़ी रकम

Image Credit: Kapil Sharma/Instagram, Alia Bhatt/Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।