शूटिंग के दौरान सेट और सेट पर मौजूद वैनिटी वैन ही बॉलीवुड स्टार्स का दूसरा घर होती है। पूरे दिन की थकान मिटानी हो, ड्रेस चेंज करनी, मेकअप करना हो, खाना खाना हो या फिर सोना हो। सेलिब्रिटीज अपनी वैनिटी वैन के अंदर ही सब कुछ करते हैं। इसलिए वैनिटी वैन को सेलिब्रिटीज का सेकेंड होम कहा जाता है।
मगर, यह बात बहुत कम लोगों पता है कि बॉलीवुड स्टार्स के घर जितने लग्जीरियस होते हैं उतनी लग्जीरियस उनकी वैनिटी वैन भी होती है। एक वैनिटी वैन के अंदर घर जैसी लगभग सारी सुविधाएं होती हैं। इतना ही नहीं जितना पैसा स्टार्स अपने घर को सजाने संवारने में लगाते हैं उतना ही पैसा वह अपनी वैनिटी वैन के इंटीरियर पर भी खर्च कर देते हैं। हालही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपनी वैनिटी वैन के इंटीरियर पर काफी पैसा खर्च किा है। उन्होंने अपनी वैनिटी वैन का इंटीरियर सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान से कराया है।
कैसी है आलिया की वैनिटी वैन
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन पूरी तरह से घर जैसी फीलिंग देती है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि वह खुद ही इंस्टाग्राम पर वैनिटी वैन की फोटो को अपडेट करके कह चुकी हैं। कैप्शन में आलिया ने लिखा है, ‘यह मेरा सुंदर से सेकेंड होम है।’ अपने इस कैप्शन में आलिया ने शाहरुखा खान की वाइफ गौरी खान को टैग भी किया है। दरअसल उनकी वैनिटी वैन को गौरी खान ने ही डिजाइन किया है।
गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया की वैनिटी वैन की एक तस्वीर शेयर की है और उस पर कैप्शन लिखा है, ‘ आलिया तुम्हारी वैनिटी वैन को डिजाइन करते वक्त बहुत ही मजा आया।’ गौरतलब है कि गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह अब तक कई बॉलीवुड एकट्रेस और एक्टर्स के घरों को डिजाइन कर चुकी हैं। गौरी ने आलिया भट्ट की वैन के दो पार्टीशन किए हैं। इसमें पहले पार्टीशन में आलिया की ड्रेसिंग टेबल और वॉर्डरोब है। वहीं दूसरे पार्टीशन में बेड है।
इसे गौरी ने खूबसूर कर्टेंस, लाइट्स और पिलो से सजाया है। बेस्ट बात तो यह कि आलिया की वेनिटी में किचन भी है। इस किचन में माइक्रोवेव लगा हुआ है। वैनिटी में आलिया की फिल्मों में उनकी किरदारों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं। आलिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी वैनिटी वैन की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
गौरी ने इन सेलेब्स के घर भी सजाए हैं
गौरी खान ने आलिया भट्टा के अलावा जैकलीन के अपार्टमेंट को भी लग्जीरियस बनाया था। इसके साथ ही गौरी ने हालही में सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर भी सजाया था। इससे पहले गौरी करीना कपूर, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर सहित कई सेलिब्रिटीज का घर सजाया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों