कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के 9वें दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने मारी बाजी, तेजस्विनी ने जीता गोल्ड

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में भारत की तेजस्विनी सावंत ने रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीत लिया। 

gold medal main

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के 9वें दिन भी भारत के मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। आज भारतीय महिला शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल्स पर कब्जा कर लिया। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में भारत की तेजस्विनी सावंत ने रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने 457.9 का स्कोर बनाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बना दिया। यह भी दिलचस्प है कि इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारत के खाते में आया। अंजुम मुद्गल ने 455.7 स्कोर हासिल करने के साथ दूसरी पोजिशन हासिल की। भारत का यह 15 वां गोल्ड मेडल है और इसके साथ भारत ने चार साल पहले ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में जीते मेडलों की बराबरी कर ली है।

बेलमॉन्ट शूटिंग सेंटर में सावंत ने शुक्रवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता था। अपने दूसरे मेडल के लिए उन्होंने 457.9 का रिकॉर्ड बनाया था। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी इस खिलाड़ी के दो दिन लगातार जीत हासिल करने से उनकी साल 2016 के निराशानजक प्रदर्शन की चर्चा खत्म हो जाएगी

gold medal inside

कोल्हापुर की रहने वाली तेजस्विनी ने इससे पहले साल 2010 में म्युनिख वर्ल्ड चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन में रूस की मरीना बॉबकोवा के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की कर ली थी। चंडीगढ़ की रहने वाली अंजुम मुद्गल की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता था। इस जीत के बाद तेजस्विनी का कहना था, 'मेलबर्न में मैंने एयर राइफल इंडिविजुअल और पेयर्स में स्वर्ण पदक जीता था। यह मेरा चौथा राष्ट्रमंडल स्वर्ण है और मैं बहुत खुश हूं। आज मेरे सारे कंपटीशन खत्म हो गए तो अब जीत का जश्न मनाएंगे।'

शूटिंग में पारंपरिक रूप से पुरुषों का दबदबा रहा है, लोग राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, जसपाल राणा जैसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, उनके बीच तेजस्विनी ने एक नई शुरुआत की है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP