10 फरवरी को पूरी दुनिया टेडी डे सेलिब्रेट करती है। हर वर्ष वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले अपने लव पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। टेडी बियर दिखने में भी बेहद क्यूट होता है। अगर आप टेडी डे पर अपने लव पार्टनर को टेडी गिफ्ट करते हैं तो यह इस बात का प्रतीक होता है कि आपके दिल में अपने लव पार्टनर के लिए कितना प्यार है और आप अपने दिल में टेडी बियर से भी कोमल स्थान अपने लव पार्टनर के लिए रखते हैं।
बाजार में आपको बहुत सारे टेडी बियर मिल जाएंगे जो आप अपने लव पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। बेस्ट बात यह है कि टेडी बियर आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने लव पार्टनर के लिए मात्र 500 रुपए के अंदर ही प्यारा सा टेडी बियर खरीद कर उनका खुश कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर के बारे में यह 5 अहम बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
बलून हार्ट टेडी
पिंक कलर का यह टेडी बेहद क्यूट है। इसने हाथों में हार्ट शेप का बलून पकड़ा है, जिस पर आई लव यू लिखा है। यह टेडी अपने लव पार्टनर को गिफ्ट करके आप उन्हें अपने दिल की बात बात बयान कर सकते हैं। बाजार में इस टेडी की कीमत 699 रुपए है मगर आप इसे यदि यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 199 रुपए में ही मिल जाएगा। इस टेडी में फाइबर की फिलिंग है जो इसे सॉफ्ट बनाती है। इसे घर पर ही वॉश किया जा सकता है। साथ ही यह स्किन फ्रेंडली भी है।
इसे जरूर पढ़ें: मैरिटल लाइफ में चाहती हैं सुख-शांति तो अपनाइए ये वास्तु टिप्स
बड़ा टेडी बियर
अगर आप अपने लव पार्टनर को छोटा नहीं बड़ा टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप एक बार इस टेडी बियर की ओर गौर करें। यह टेडी 3 फीट का है। पिंक कलर के इस टेडी कर पर ही वॉश किया जा सकता है। यह बहुत ही चबी है और इसमें नॉन-टॉक्सिक प्लश फाइबर भरा हुआ है। बाजार में यह टेडी आपको 1299 रुपए का मिलेगा मगर आप इसे यहां से 499 रुपए का खरीद सकते हैं। कम बजट में भी आप अपने पार्टनर को दे सकती हैं यह वैलेंटाइन गिफ्ट
रेड टेडी बियर
बहुत सारे लोग वैलेंटाइन डे पर या टेडी डे पर अपने लव पार्टनर को लाल रंग का टेडी गिफ्ट करना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसी ही ख्वाहिश रखते हैं तो आपको भी 3 फीट का टेडी यह टेडी उन्हें गिफ्ट करना चाहिए। बाजार में इस टेडी की कीमत 1499 रुपए है मगर आप इसे यदि यहां से खरीदते हैं तो यह आपको मात्र 499 रुपए का ही पड़ेगा। यह टेडी बियर बेहद सॉफ्ट है और स्किन फ्रेंडली भी है। बॉयफ्रेंड को देना है प्यारा सा गिफ्ट, यहां से लें आईडिया
ट्राईसाकिल टेडी बियर सेट
कुछ डिफ्रेंट गिफ्ट तलाश रहे हैं तो एक नजर ट्राईसाइकिल टेडी बियर गिफ्ट सेट पर डालें। इसमें 2 प्यारे टेडी बियर हैं। एक साइकिल चला रहा है तो दूसरा पीछे बैठा है। अपने अपने लव पार्टनर को यह भी तोहफे में दे सकते हैं।
इसे यहां से आप मात्र 399 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि यही टेडी बियर सेट आपको बाजार में 799 रुपए का मिलेगा। इन गिफ्ट को देने के बाद आपको अपने पार्टनर को नहीं कहना पड़ेगा I Love You
यलो टेडी बियर
अगर आप अपने किसी दोस्त या लव पार्टनर को रेड, पिंक या व्हाइट टेडी नहीं देना चाहते हैं तो आप उन्हें प्यार सा यलो टेडी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
यलो टेडी फ्रेंडशिप का भी प्रतीक होता है। लव रिलेशनशिप में आने से पहले कपल्स के बीच में फ्रेंडशिप का होना बहुत जरूरी है। यह टेडी बाजार में आपको 599 रुपए का मिलेगा मगर आप इसे यहां से मात्र 299 रुपए में खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन गिफ्ट्स के लिए आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा एक भी पैसा और पार्टनर भी हो जाएगी खुश
Image Credit: Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों