इन गिफ्ट को देने के बाद आपको अपने पार्टनर को नहीं कहना पड़ेगा I Love You

अगर आप अपने पार्टनर को यह बताना चाहती हैं कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं तो आप इन गिफ्ट्स का सहारा ले सकती हैं।

special gift for partner main

कहते हैं कि किसी को सिर्फ प्यार करना ही काफी नहीं होता, बल्कि यह भी जरूरी है कि आप उसके प्रति अपने प्रेम का इजहार करें। अक्सर कपल्स अपने प्यार का इजहार करने के लिए आई लव यू शब्द का इस्तेमाल करते हैं। आप भी अपने पार्टनर से यह लाइन कई बार कहती होंगी। लेकिन अब आप अपने प्यार का इजहार एक अलग तरह से करना चाहती हैं तो जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को सिर्फ यही तीन शब्द कहें। इसके लिए आप गिफ्ट का सहारा भी ले सकती हैं। अगर आप बिना किसी विशेष अवसर के अपने पार्टनर को गिफ्ट देती हैं तो यकीनन उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाती है। साथ ही आप गिफ्ट की मदद से बिना कुछ बोले भी अपने मन की भावनाएं बता सकती हैं।

अब आप यह सोच रही होंगी कि आप अपने पार्टनर को ऐसा क्या दें, जिससे उन तक आपके मन की सारी फीलिंग्स आसानी से पहुंच जाएं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ बेहतरीन गिफ्ट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके पार्टनर को यकीनन काफी पसंद आएंगे-

इसे जरूर पढ़ें: अपनों को दें यह गिफ्ट, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां

फ्रेम करें मेमोरीज

special gift for partner frames inside

आप दोनों ने साथ में यकीनन कुछ बेहतरीन पल बिताए होंगे। वह पुराना वक्त हमेशा ही कपल्स को उनके रिश्ते के शुरूआती दौर व उस समय के प्यार के जुनून की याद दिलाता है। ऐसे में आप उन सभी यादों को सहेजकर अपने पार्टनर को बतौर गिफ्ट दे सकती हैं। जी हां, आपके पास आप दोनों के बेहतरीन पलों की जितनी भी तस्वीरें हैं, आप उन्हें फ्रेम करके अपने पार्टनर को गिफ्ट करें। उसे देखने के बाद सभी पुरानी यादें उनकी आंखों के सामने आ जाएंगी। इसके बाद आपको उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं होगी कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं।

लव लैटर

special gift for partner love letter inside

आज के समय में शायद ही कपल्स एक-दूसरे को लव लैटर देते हों। लेकिन उस खत का प्यार कभी खत्म नहीं होता। भले ही आप अपने पार्टनर को कई बार आई लव यू या आई मिस यू कहती हों, लेकिन अगर आप उन्हें एक लव लैटर लिखकर देंगी तो यकीनन उन्हें काफी अच्छा लगेगा। इसमें आप अपने मन की सारी फीलिंग्स को शब्दों के जरिए बयां कर सकती हैं। वह जब भी इस लैटर को पढ़ेंगे, आपको अपने बेहद नजदीक पाएंगे।

क्राफ्ट का सहारा

special gift for partner crafts inside

बाजार में मिलने वाले गिफ्ट से शायद ही आप अपने प्यार का इजहार कर पाएं। अगर आप सच में अपना प्यार उन्हें जताना चाहती हैं तो कुछ अपने हाथों से तैयार करके उन्हें गिफ्ट करें। जैसे आप एक वैक्स कैंडल पर हार्ट डिजाइन बनाकर अपने और उनके नाम के इनिशियल लिखें। इसके अलावा अगर आपको बुनाई आती हैं तो आप उनके रूमाल पर अपना नाम उनके नाम के साथ लिखकर हार्ट डिजाइन बनाएं। इतना ही नहीं, आप इंटरनेट की मदद से कई तरह के प्यार भरे क्राफ्ट डिजाइन बनाकर अपना प्यार उन्हें जता सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बच्चे की बर्थडे पार्टी में आए नन्हे मेहमानों को ये रिटर्न गिफ्ट देकर करें हैप्पी

लव कूपन

special gift for partner coupans inside  ()

यह भी अपने पार्टनर को प्यार जताने का एक बेहद ही प्यारा तरीका है। आप आनलाइन लव कूपन बुक खरीदकर उसे पर्सनलाइज करवा सकती हैं। इसमें आप अपने पार्टनर के प्रति कई तरह के प्यारी एक्टिविटी जैसे ब्रेकफास्ट इन बेड, रोमांटिक वीकेंड जैसी चीजें छपवाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए, हर एक्टिविटी के साथ आपका प्यार बढ़ता ही जाएगा। साथ ही इन लव कूपन से आपके पार्टनर को भी यह अहसास होगा कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP