दीवाली पर अपनों को दें यह गिफ्ट, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां

अगर आप इस बार दीवाली पर कम बजट में बेहतरीन गिफ्ट्स खरीदना चाहती हैं तो इन बेहतरीन आईडियाज को अपनाएं। 

gift ideas for your loved ones this diwali tips

दीवाली का त्योहार हो और गिफ्ट्स की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दीवाली के अवसर पर आप न सिर्फ परिवार के सदस्यों बल्कि सभी करीबियों, रिश्तेदारों यहां तक कि अपने साथ काम करने वाले सदस्यों को भी कोई न कोई उपहार अवश्य देते हैं। इससे दूसरों के चेहरे पर तो मुस्कान आ जाती है, लेकिन आपका बजट बिगड़ जाता है। इसका अर्थ यह नहीं है कि आप दीवाली पर गिफ्ट्स न दें। बस जरूरत है कि गिफ्ट्स को आप थोड़ा स्मार्टली चयन करें। आपका गिफ्ट ऐसा होना चाहिए, जो दूसरों को भी पसंद आए और आपका बजट भी न गड़बड़ाए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो दीवाली पर बेहद आसानी से दिए जा सकते हैं-

बेडशीट्स

gift ideas for your loved ones this diwali inside one

दीवाली पर अगर सस्ते और बेहतरीन उपहार की बात की जाए तो यकीनन बेडशीट देना एक अच्छा विचार हो सकता है। आपको मार्केट में 250 रूपए की रेंज से शुरू होकर कई बेहतरीन बेडशीट्स मिल जाती हैं। वहीं अगर आप एक साथ बेडशीट खरीदेंगी तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

किचन एप्लाइंस

gift ideas for your loved ones this diwali inside five

आप एक महिला हैं और यह बात अच्छी तरह समझती हैं कि एक महिला को किचन में काम करते हुए कई ऐसे काम करने होते हैं, जिनमें काफी समय खर्च हो जाता है। ऐसे में आप अपनी करीबी फ्रिेंड्स को किचन एप्लाइस दे सकती हैं। यह किचन एप्लाइंस न सिर्फ उनकी मेहनत और समय को बचाएंगे, बल्कि वह जब भी इनका इस्तेमाल करेंगी तो आपको याद करेंगी।

इसे भी पढ़ें:Amazon Festival Sale: फेस्टिवल सीजन में फ्रिज पर इससे अच्छा ऑफर्स कहीं और नहीं मिलेगा

पैकिंग आइटम

gift ideas for your loved ones this diwali inside four

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट दे रही हैं, जिसकी पसंद-नापसंद के बारे में आप कुछ नहीं जानतीं या फिर आपको समझ नहीं आ रहा कि सामने वाले व्यक्ति को क्या दिया जाए तो बेहतर होगा कि आप कुछ पैकिंग आइटम खरीद लें। दीवाली के समय पर मार्केट में कई तरह के गिफ्ट आइटम मिलते हैं। आप अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकती हैं। यह देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं।

होम डेकोर

दीवाली के त्योहार पर हर कोई बड़े ही जोरों-शोरों से अपने घर को सजाता है तो क्यों न आप अपने गिफ्ट की मदद से उनका काम आसान बनाएं। आप मार्केट से कुछ बेहतरीन होम डेकोर आइटम खरीद सकती हैं। वैसे अगर आपको लगता है कि होम डेकोर आइटम आपके बजट से बाहर है तो आप दीवाली पर मिट्टी के दीए, अरोमा कैंडल्स, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति या बन्दनवार आदि भी उपहारस्वरूप दे सकती हैं। यह सामान काफी कम पैसों में आ जाता है और यह सामने वाले व्यक्ति के काफी काम आएगा।

इसे भी पढ़ें:12 साल तक जोड़े गुल्लक में पैसे ताकि जन्मदिन पर मां को अनोखा तोहफा दे सके 17 साल का ये लड़का

कपड़े

gift ideas for your loved ones this diwali gift ideas for your loved ones this diwali inside three

कपड़े दीवाली पर दिया जाने वाला एक बेहतरीन गिफ्ट आईडिया है। जरूरी नहीं है कि आप कोई ड्रेस ही खरीदें। आप सूट सलवार का कपड़ा, सेमी स्टिच्ड सूट या फिर साड़ी आदि भी उपहार में दे सकती हैं।

ब्यूटी किट

gift ideas for your loved ones this diwali inside two

किसी भी लड़की या महिला को खूबसूरत दिखना काफी पसंद होता है। आप भी किसी अच्छी कपंनी की ब्यूटीकिट खरीदकर दे सकती हैं। जरूरी नहीं है कि किट काफी बड़ी व महंगी हो। आप चाहें तो अलग से ब्यूटी प्राडक्ट्स खरीदकर अलग से खुद ही किट भी तैयार कर सकती हैं और उपहारस्वरूप दे सकती हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP