Birthday Return Gifts: बच्चे की बर्थडे पार्टी में आए नन्हे मेहमानों को ये रिटर्न गिफ्ट देकर करें हैप्पी

बर्थडे पार्टी में आए बच्चों को प्यारे-प्यारे रिटर्न गिफ्ट देकर करें खुश। अपने बजट के भीतर ये रिटर्न गिफ्ट्स दे सकती हैं आप।

gifting ideas for children on birthday main

बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट करना का मौका सबसे खास होता है। बर्थडे केक, इंटिरियर डेकोरेशन, स्पेशल मेन्य में सर्व किए जाने वाले आइटम्स, इन सब चीजों को लेकर महिलाएं काफी पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। जब बच्चे अपने आने वाले बर्थडे के लिए हर दिन एक्साइटमेंट फील करते हैं तो पेरेंट्स की खुशी भी बढ़ जाती है। महिलाएं चाहती हैं कि उनके बच्चे का बर्थडे ऐसा रहे, जिसे याद करके बच्चा हमेशा खुश रहे। बच्चे के बर्थडे में चहल-पहल बनाए रखने के लिए महिलाएं मैजिक शो, टैटू मेकिंग जैसे प्रोग्राम्स प्लान करती हैं, जिनमें बच्चों का खूब मन लगता है। केक काटने के टाइम में बच्चों की खुशी देखते ही बनती है। पूरी पार्टी हो जाने के बाद जब बर्थडे सेलिब्रेट करने आए बच्चों के वापस जाने का टाइम होता है तो उस वक्त भी उन्हें प्यारे से गिफ्ट देकर विदा किया जाता है ताकि उनके जाते हुए भी उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। ये रिटर्न गिफ्ट लेने के लिए बर्थडे में आए सभी बच्चे काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। अगर आप ये सोचकर परेशान हो रही हैं कि रिटर्न गिफ्ट में बच्चों को कौन से गिफ्ट देना अच्छा रहेगा, तो आपकी ये मुश्किल हम आसान किए देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे रिटर्न गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं, जिनसे आप पार्टी में आए सभी बच्चों को हैप्पी बना सकती हैं।

बच्चों को दें Clay Kits

children birthday gift clay inside

बच्चों की क्रिएटिविटी को बाहर लाने के लिए उन्हें Clay Kits देना बहुत अच्छा है। इनके माध्यम से बच्चे अपनी मनपसंद आकृतियां तैयार कर सकते हैं। इन क्ले के रंग और इन्हें अपनी तरह से बनाने की आजादी बच्चों को उत्साहित करती है। ये किट्स काफी सस्ती भी पड़ती है और रिटर्न गिफ्ट के तौर पर लेने पर इससे बच्चे खुश भी हो जाते हैं। यह किट 30 से 100 रुपये के बीच आ जाती है और 3-5 साल के बच्चों के लिए यह गिफ्ट परफेक्ट रहता है।

इसे जरूर पढ़ें:सुपर क्यूट तैमूर हैं नंबर वन स्टार किड, देखिए उनकी ये प्यारी तस्वीरें

मिनिएचर बोर्ड गेम्स

children birthday gift ideas inside

आज की डिजिटल एज में बच्चों को तरह-तरह के मिनिएचर बोर्ड गेम्स भी काफी पसंद आते हैं। ये गेम्स बच्चों के साथ-साथ बड़े खेलने भी पसंद करते हैं। मसलन ये गेम पेरेंट्स अपने बच्चे के साथ खेल सकते हैं।

इस तरह के बोर्ड गेम्स की कीमत 100 से 250 रुपये के बीच आती है और 5 साल की उम्र तक के बच्चों को ये गिफ्ट काफी पसंद आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:डिनर टेबल पर बच्चों से कभी न बोलें ये 5 बातें, पड़ेगा बहुत बुरा प्रभाव

टॉय रेस कार्स

gift cars to children inside

रेसिंग कारें बच्चों को हमेशा ही बहुत भाती हैं। छोटी-छोटी कारों को दौड़ते देख बच्चे खुशी से उनके पीछे-पीछे भागते हैं। इन मिनी कारों की दीवानगी दुनियाभर के बच्चों में दिखाई देती है। खासतौर पर लड़कों को ऐसी कारें बहुत अच्छी लगती हैं। ये कारें 50 रुपये से लेकर 100 रुपये की रेंज में आ जाती हैं, लेकिन ब्रांडेड कारों की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

स्टफ्ड टॉयज

gift soft toys inside

टेडी बियर, मिकी माउस, गाय, बंदर आदि की शक्लों वाले सॉफ्ट टॉयज बच्चों को बहुत प्यारे लगते हैं। इन सॉफ्ट टॉयज को बच्चे अक्सर अपने हाथों में लिए रहते हैं और उन्हें लेकर हर जगह जाना पसंद करते हैं। छोटे बच्चों को ऐसे गिफ्ट देना चाहती हैं तो आपके पास कई तरह के एनिमल्स की शक्लों वाले टॉयज के ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के सॉफ्ट टॉयज की कीमत 100 से 250 रुपये के बीच हो सकती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP