भविष्‍यफल 9 से 15 दिसंबर: कैसा होगा आपका यह सप्‍ताह, जानिए टैरो कार्ड एक्‍सपर्ट सोनिया मलिक से

अगर आप जानना चाहती हैं कि यह हफ्ता आपका कैसा बीतेगा तो आपको एक बार टैरो कार्ड रीडर सोनिया मलिक का यह प्रिडिक्‍शन जरूर पढ़ना चाहिए। 

Horoscope  to   december sonia

नया साल आने वाला है और उससे पहले यह आखरी महीना आपका कैसा बीतेगा, क्‍या नया होगा और क्‍या आपको इसी साल में छोड़ कर जाना है यह सब कुछ आप जान सकती हैं। इसके लिए आपको टैरो कार्ड रीडर सोनिया मलिक का यह प्रिडिक्‍शन जरूर पढ़ना चाहिए।

मेष / Aries (March 21- April 19)

आपके लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा नहीं है। आपको अपने स्‍वास्‍थ पर ध्‍यान देना चाहिए और योगा करना चाहिए। आपको अच्‍छी डाइट भी लेनी चाहिए। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आपको कोई निर्णय लेने से पहले अच्‍छे से सोच लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: दिसम्बर 2019 भविष्‍यफल: जानिए कैसा रहेगा आपके लिए यह महीना

tarot for all zodiacs december

वृषभ /Taurus (April 20- May 20)

आप बहुत ज्‍यादा ही निगेटिव सोच रही हैं। आपको थोड़ा पॉजिटिव सोचना चाहिए नहीं तो जो सही हो रहा है वह भी गलत होने लगेगा। आपके सपने बड़े हैं और आपको उनको पाने के लिए मेहनत करनी होगी।

इसे जरूर पढ़ें: घर में लाना है गुड लक तो वास्तु के अनुसार लगाएं आईना

मिथुन /Gemini (May 21- June 20)

यह समय अपने सारे प्रयासों को लगा देने का है। आपके लिए अच्‍छा वक्‍त चल रहा है। आपको थोड़ा धीरज बरतना चाहिए। आपके स्‍ट्रगल्‍स धीरे-धीरे खत्‍म होने जा रहे हैं।अपनी राशि के हिसाब से जानें कैसा है आपका स्टाइल? कोई नहीं बताएगा इतनी डिटेल में

कर्क/Cancer (June 21- July 22)

अपने सपनों के पीछे आप काफी दिनों से भाग रहे हैं। मगर, अब वक्‍त है कि आपको थोड़ा रुकना चाहिए और आराम से सोचना चाहिए। अपने स्‍वास्‍थ से खिलवाड़ न करें। अपना स्‍वास्‍थ चेक कराते रहें।

सिंह/Leo (July 23- August 22)

आप जिस यात्रा के बारे में लंबे समय से सोच रहे थे वह आपको इस सप्‍ताह ही करनी होगी साथ ही यह यात्रा आपके लिए बहुत ही शुभ होगी। इस यात्रा में आप जितना एंज्‍वॉय कर सकती हैं करें।

कन्या/Virgo (August 23- September 22)

आपको अपने परिवार के के साथ इस हफ्ते अच्‍छा वक्‍त बिताने का मौका मिलेगा। यह हफता आपके लिए काफी अच्‍छा होगा। आप अपने काम में कितना ही व्‍यस्‍त क्‍यों न हों आपको अपने करीबियों के लिए वक्‍त जरूर निकालना चाहिए।Weight loss की तमाम कोशिशें हो गई है नाकाम तो राशि के अनुसार कम करें अपना वजन

tarot for december week

तुला /Libra (September 23- October 22)

आपके लिए यह सप्‍ताह बहुत ही अच्‍छा साबित होगा। आपको नए अवसर मिलेंगे उन्‍हें हाथ से न जानें दे बल्कि उनका पूरा फायदा उठाएं। आपको इस सप्‍ताह नई प्रॉपर्टी खरीदने का भी मौका मिलेगा।

वृश्चिक/Scorpio (October 23- November 21)

इस राशि के लोगों के लिए यह सप्‍ताह बेहद अच्‍छा बीतने वाला है। आपने जो मेहनत की है अब आपको उसका नतीजा मिलेगा और आप सिर्फ बैठ कर उसे एंज्‍वॉय करें। आपको मेहनत से कमाए धन को सोच समझ कर ही खर्च करना चाहिए।

धनु/Sagittarius (November 22- December 21)

वक्‍त आ गया है जब आपको किसी से लिया हुआ धन वापिस कर देना चाहिए। नहीं तो आपको बुरा वक्‍त भी देखना पड़ सकता है। आपको इस हफ्ते किसी जरूरतमंद को हैल्‍प करनी चाहिए।जानिए अंगों के फड़कने से आपके जीवने में क्या पड़ता है प्रभाव

मकर/Capricorn (December 22- January 19)

अब वक्‍त आ गया है जब आपको बचकानी हरकतों और सोचने के तरीकों को छोड़ देना चाहिए। आपको अब अपनी सोच और नजरिए को सुधारने की जरूरत है नहीं तो आप अच्‍छे अवसर और पैसा दोनों से हाथ धो बैठेंगी।

कुंभ/Aquarius (January 20- February 18)

यह हफ्ता आपके लिए बहुत ही अच्‍छा साबित होगा। आपको कई अवसरों पर सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा और आपको कोई बहुत ही अच्‍छी खबर भी मिल सकती है। इसके साथ ही आप इस हफ्ते कोई नई प्रॉपर्टी भी पर्चेज कर सकते हैं।अपने Birthday Month से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी

मीन/Pisces (February 19- March 20)

जो काम आप बहुत दिनों से करने की सोच रहे थे, उस काम को करने का यह सही समय है। आपने जो सोचा है उसे करने के लिए आपको शर्माने की जरूरत नहीं है। न ही अब ज्‍यादा सोचने का वक्‍त है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP