Chhattisgarh Board की टॉपर बनी विध‍ि भोसले, इन राज्यों में किया बेटियों ने टॉप

Board Result Toppers Name: भारत के अलग-अलग राज्यों में बोर्ड परीक्षा के परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ बार की तरह एक बार फिर बेटियां बाजी मार रही हैं। 

 
Chhattisgarh Board  topper

Board Result Toppers Name: "म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के।" दंगल फिल्म के इस डायलॉग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। हालांकि, आज हम आपको फिल्म नहीं, हमारी बेटियों के नए रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं। बीते सालों की तरह इस साल भी अलग-अलग राज्यों के बोर्ड की परीक्षा में बेटियां टॉप कर रही हैं। बीते दिन तमिलनाडु 12वीं बोर्ड का परिणाम सामने आया है जिसमें छात्रा ने टॉप कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

आइए जानते हैं टॉपर्स के बारे में जिनकी हर कोई तारीफ कर रहा है...

Chhattisgarh Board की टॉपर

Chhattisgarh Board में विधि भोसले ने 98.20% के साथ टॉप किया है। विवेक अग्रवाल 97. 40% अंकों के साथ दूसरे नंबर पर और रितेश कुमार 96.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर रहें।

एस नंदिनी ने हासिल किए 600/600 अंक (Tamil Nadu 12th Result 2023 Topper)

s nandani topper

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले एस नंदिनी ने 12वीं कक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। एस नंदिनी ने अन्नामलाईयर मिल्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की है। एएआई से बात करते हुए नंदनी ने कहा, "मेरे पिता ने हमेशा अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है।" परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद से हर कोई खुशी से झूम उठा है।

इसे भी पढ़ेंःवान्या शर्मा: 4 साल की उम्र में योग से हासिल किए बड़े मुकाम

बिहार बोर्ड की साइंस टॉपर आयुषी नंदन (Bihar Board Topper Name)

ayushi bihar board topper

बिहार बोर्ड की आयुषी नंदन 94.8 प्रतिशत मार्क्स लाकर इस साल की साइंस टॉपर बनी हैं। वह आर लाल कॉलेज की छात्रा है। परीक्षा में टॉप करने के बाद आयुषी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे जो रैंक मिला है उससे मैं काफी खुश हूं। यकीन नहीं था कि मुझे पहली रैंक मिलेगी।" बिहार बोर्ड की कॉमर्स विषय में भी लड़की ने ही टॉप किया था जिसका नाम सौम्या शर्मा है।

यूपी बोर्ड में किया प्रियांशी सोनी ने टॉप (UP Board Topper Name)

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने 98.33% अंक हासिल कर टॉप किया है। जबकि दूसरी रैंक कुशाग्र पांडे और मिशकत नूर ने 97.83% के साथ हासिल की है।

up board topper name

इसके अलावा अगर आप टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट देखेंगे तो उसमें भी लड़कियों की संख्या ज्यादा दिखाई देगी। अभी सीबीएसई बोर्ड परिणाम आने बाकी हैं। देखना होगा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कौन टॉप करता है।

इसे भी पढ़ेंः13 साल की इस लड़की ने बनाया रिकॉर्ड, 84 सेकंड में तोड़ीं 84 सिरेमिक टाइल्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP