तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम Sachin Shroff ने की दूसरी शादी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए 'तारक मेहता' बने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी रचा ली है। चलिए देखें कुछ खास तस्वीरें।

 

TMKOC fame sachin shroff gets married

टीवी के मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ ने बीते दिन ही शादी के बंधन में बंध गए है। 25 फरवरी 2023 को मुंबई में सचिन ने चांदनी के साथ सात फेरे लिए है। सचिन श्रॉफ ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी पर लगाई है। तस्वीर में कपल एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

चांदनी कोठी संग रचाई शादी

सचिन श्रॉफ ने इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर चांदनी कोठी के संग दूसरी शादी रचाई है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस शुभ अवसर पर शामिल हुए सभी मेहमानों ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शादी की खास फोटोज भी शेयर की है।

सचिन श्रॉफ अपनी शादी से काफी खुश

Who is Chandni Kothi

सचिन ने बॉम्बे टाइम्स से बात किया है जिसमें उन्होने कहा है कि ''मैं बहुत खुश हूं। इस जर्नी में चैलेंजेस आएंगे मै उस चैलेंजेस के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैंने और चांदनी ने साथ में मिलकर इन चीजों पर काम करने का फैसला किया है। चांदनी के आने के बाद मेरी जिदंगी काफी बदल गई है। मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। वह मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं''।

इसे भी पढ़ें: बबीता जी से लेकर बाबू जी तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है

वेडिंग आउटफिट था खास

सचिन श्रॉफ ने अपनी वेडिंग के लिए पीले रंग का शेरवानी पहना था। वहीं, दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा पहना था। दोनों का लुक काफी अलग लग रहा था। साथ में कपल काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे थे। वही चादंनी ने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए हैवी ज्वेलरी कैरी की थी।

इसे भी पढ़ें:जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

तारक मेहता की स्टारकास्ट भी हुई थी शामिल

सचिन की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टारकास्ट भी शामिल हुई थी। इस वक्त वह इसी शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं। चांदनी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. प्रोफेशन की बात करें तो एक्टिंग न सही, लेकिन चांदनी अपने काम में माहिर हैं। बता दें कि सचिन की पहली पत्नी जूही परमार हैं, जो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP