घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आपने भी देखा होगा। इस शो में कई सारे किरदार हैं जिनकी एक्टिंग बहुत जबरदस्त है। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी से लेकर बाबू जी तक किरदारों ने अपनी रियल लाइफ में कितनी पढ़ाई की है यह आज हम आपको इस लेख में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार कास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
शो में दिलीप जोशी ने जेठालाल का किरदार निभाया है। शो में भले ही जेठालाल को कम पढ़ा-लिखा हुआ दिखाया गया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की दिलीप ने बीसीए किया हुआ है।(जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा')
दिलीप जोशी ने सीरियल मैंने प्यार किया में रामू का किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि इसके अलावा उन्होंने कई अन्य प्रसिद्ध धारावाहिकों में भी कार्य किया है।
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई लोगों की फेवरेट बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश में मास्टर्स किया हुआ है। आपको बता दें कि इनके माता पिता दोनों ही गायक कलाकार थे इसलिए इन्होंने भी अपने परिवार की तरह गायकी की शिक्षा ली लेकिन इन्हें बहुत अधिक इस क्षेत्र में रुचि नहीं थी।
View this post on Instagram
वह डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन पिता की मृत्यु के बाद अपना सपना छोड़ दिया और अभिनय को चुना।
इसे जरूर पढ़ें-क्या सच में इस वजह से दिशा वकानी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा!
शो में सबसे कम पढ़ें-लिखें बापूजी को दिखाया गया है। इस शो में बापू जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने अपनी बीकॉम ग्रेजुएशन को पूरा किया हैं।(बिना फीस के ‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’ कर चुकी हैं काम, जानें वजह) तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापू जी का किरदार लोगों को बेहद पसंद और उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई हुई है।
शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। यही नहीं एक्टर ने करीब तीन सालों तक दुबई में इंजीनियर के तौर पर काम भी किया था। इस शो के अलावा वह मराठी फिल्मों से भी जुड़े हुए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी ये 12 दिलचस्प बातें आप भी जानें
तो ये थी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कुछ स्टार कास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन। आपको इस शो से जुड़ी हुई हम अन्य जानकारी भी देते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- sonyliv
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।