Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर में हैं ये 5 खास बातें

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर में खास हैं ये 5 बातें। एक्टिंग से लेकर सिनेमेटोग्राफी तक बहुत कुछ बनाता है इस फिल्म को देखने लायक।

best highlights of dil bechara movie

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आ गया है और इस फिल्म में वो एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो कैंसर सर्वाइवर है। सुशांत की आखिरी फिल्म उनकी मृत्यु के बाद रिलीज हो रही है और इसलिए ये फिल्म कई मायनों में खास बन गई है। एक तरफ जहां इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों का बड़ा बोलबाला है, वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की बात भी कर रहे हैं।

जहां एक ओर इस ट्रेलर को बहुत से लोग पसंद कर रही हैं वहीं दूसरी ओर कुछ खास बातें भी हैं जो 'दिल बेचारा' के ट्रेलर से जुड़ी हुई हैं। ये कहानी है किज़ी बासू (संजना संघी) और इमैनुअल राजकुमार जूनियर उर्फ मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) की। इस ट्रेलर ने 24 घंटे में 4.3 मिलियन लाइक्स पा लिए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स एंडगेम' को भी इसने लाइक्स के मामले में पीछे छोड़ दिया।

हम आपको इस ट्रेलर की वो हाईलाइट्स बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर शायद आपने ध्यान न दिया हो।

इसे जरूर पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेसेस ने उन्हें याद कर दिया ये मैसेज

1. कोई आम लव स्टोरी नहीं है-

ट्रेलर की शुरुआत में ही ये बता दिया जाता है कि ये कोई आम लव स्टोरी नहीं है। जॉन ग्रीन की बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'Fault in our stars' की तर्ज पर बनी इस फिल्म में हीरो और हिरोइन दोनों की ही कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है। दोनों ही कैंसर को करीब से देख रहे हैं, लेकिन इस सैड कहानी में भी वो अपनी हैप्पी एंडिंग नहीं देख रहे। उन्हें तो बस उस वक्त में जिंदगी को जीना है जो उनके पास है।

sushant and sanjana sanghi

हैप्पी एंडिंग वाली नॉर्मल बॉलीवुड फिल्म से जुदा यहां हीरो और हिरोइन के पास दुख के बाद खुशी नहीं आती बल्कि ये अपने दुख के बीच ही खुशी ढूंढ लेते हैं।

2. संजना संघी का मासूम लुक-

एक न्यूकमर होते हुए भी संजना संघी ने बहुत बेहतरीन एक्टिंग की है। उनका लुक पूरी तरह से नेचुरल लग रहा है और यही कारण है कि वो इस फिल्म में फ्रेशनेस लेकर आ रही हैं। संजना बहुत ही क्यूट एक्सप्रेशन्स दे रही हैं और यकीनन ये इस ट्रेलर की हाईलाइट है। वो कैंसर की मरीज के तौर पर बहुत संजीदा भी लग रही हैं, एक कम उम्र की लड़की की तरह कन्फ्यूज भी और छोटे-छोटे पलों में खुशियां ढूंढती एक बच्ची की तरह भी लग रही हैं। एक ही फिल्म में कई एक्सप्रेशन देकर संजना ने यकीनन हमारा दिल जीत लिया।

sanjana sanghi dil bechara

3. इंस्पायर करने वाले डायलॉग्स-

‘ज़िंदगी और मौत किसी के हाथ में नहीं है, अगर कुछ हमारे बस में है तो वह है खुश रहना’, ‘पता है, मेरी धड़कनों को तुम्हारी आदत लग गई है, जब तुम पास आते हो तो यह ठीक से चलने लगती हैं’, 'कैंसर को हंसी और खुशी से प्रॉब्लम है'। इस फिल्म के डायलॉग्स ऐसे हैं जो आपको इंस्पायर कर सकते हैं और साथ ही साथ सोच में डाल सकते हैं कि आखिर जिंदगी का भरोसा कब तक किया जाए। डायलॉग्स नए जरूर हैं, लेकिन ये राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' की याद दिलाते हैं जहां एक हंसता-खेलता कैंसर का मरीज ये कहता है कि, 'बाबूमोशाई जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं।'

सुशांत के डाइयलॉग्स तो मन में खुशी भर देते हैं। पहले शॉट से लेकर आखिरी शॉट तक सुशांत ने अपने कैरेक्ट को जस्टिफाई किया है। ट्रेलर के अंत में जब सुशांत कहते हैं 'चल झूठी' तो यकीनन हंसी आ जाती है।

4. छोटे शहर की लव स्टोरी में पैरिस का ट्विस्ट-

फिल्म में जहां एक ओर छोटा शहर दिखाया गया है वहीं दूसरी ओर पैरिस की गलियों को भी दिखाया गया है। मैनी अपनी किज़ी के साथ पैरिस जाता है और वहां दोनों कई हसीन पल बिताते हैं। ट्रेलर देखकर ये समझ आता है कि इसकी सैड एंडिंग होगी, लेकिन फिर भी ट्रेलर के वो कुछ पल बहुत ही हसीन लग रहे हैं। सिनेमेटोग्राफी इन सीन्स की बहुत अच्छी है क्योंकि आइफिल टावर के सामने मस्ती करते दोनों आर्टिस्ट्स को फिल्माना आसान नहीं होगा।

sanjana and sushant singh rajput

इसे जरूर पढ़ें- एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर मौत को गले लगाया

5. सुशांत का कैरेक्टर भी है इस फिल्म की हाईलाइट-

सुशांत सिंह राजपूत का कैरेक्टर बहुत ही जॉली नेचर के लड़के का है जो बस खुशियां बांटना जानता है। ये लड़का कितना कुछ कर सकता है और कितने लोगों को हंसा सकता है ये तो आपको ट्रेलर देखकर ही पता चल जाएगा। हर शॉट में मैनी ये कोशिश कर रहे हैं कि वो किज़ी को जीना सिखा दें। ये जानते हुए कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं उन्हें पर्दे पर ऐसे देखना यकीनन कई सारे इमोशन्स लेकर आता है। सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी शॉट जो इस ट्रेलर में है उस शॉट में उन्होंने 'Help!' कैप्शन की टी-शर्ट पहन कर रखी हुई है। ये संजोग ही है कि सुशांत की टी-शर्ट का कैप्शन उनके अंतिम समय की हालत बयां करता है।

इस फिल्म में म्यूजिक दिया है ए आर रहमान ने। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं मुकेश छाबड़ा। ये मुकेश की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म है। 'दिल बेचारा' में सैफ अली खान का केमियो रोल भी है।

ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को रिलीज होने जा रही है और यकीनन इसका इंतज़ार हमें बेसब्री से है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP