बॉलीवुड इंडस्ट्री से आ रही एक खबर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। खबर आ रही हैं कि, फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो घटना की एक रात पहले सुशांत ने अपने घर पर दोस्त के साथ अच्छा समय बिताया था। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि सुशांत को मौत को गले लगाना पड़ा। आपको बता दें कि सुशांत मुंबई के बांद्रा इलाका में एक फ्लैट में रहते थेे। घर में सुशांत के अलावा उनके हाउसकीपिंग स्टाफ के भी कुछ सदस्य रहते थे।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सुशांत के घर पर काम करने वालों ने ही उनकी आत्महत्या की जानकारी फोन पर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसकीपिंग स्टाफ के लोगों ने सुशांत के बेडरूम का दरवाजा खटखटाया तो वह काफी देर तक नहीं खुला। काफी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। सामने सुशांत का शव फंदे में लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत काफी समय से डिप्रेशन में भी थे और उनका इलाज भी चल रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: सुशांत ने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी सारी तस्वीरें, अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप को लेकर कहीं ये बातें
सुशांत के सुसाइड की खबर सुनते ही बॉलीवुड और खेल जगत के लोगों ने अपना दुख प्रकट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि सुशांत की उम्र मात्र 34 वर्ष ही थी। सभी यही साेच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी कम उम्र में एक उभरते हुए सितारे ने आत्महत्या कर ली। सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से वह काफी फेमस हो गए थे।
Sushant nooo!! that’s the most disturbing news!!! 💔💔💔 so so so sad.. why? Why end such a young and beautiful life that too suicide??!! So so heartbroken.. #sushantsinghrajput
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) June 14, 2020
Shocking! Rest in Peace #SushantSinghRajput.. condolences to his loved ones.. gutted by this news.
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) June 14, 2020
इस टीवी सीरियल के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में कदम जमाए और एक से बढ़ कर एक फिल्में भी दी। सुशांत ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्वकैप्टन एम.एस.धोनी की बायोपिक में उनका किरदार भी निभाया था।
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more .... deeply saddened!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
Life is fragile and we don’t know what one is going through. Be kind. #SushantSinghRajput Om Shanti pic.twitter.com/zJZGV96mmb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 14, 2020
बॉक्स ऑफिस में उनकी इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद भी सुशांत ने कई अच्छी फिल्मों में काम किया। सुशांत की आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की गई थी।
इसे जरूर पढ़ें: अंकिता लोखंडे का दिल तोड़ा जिसके लिए आज सुशांत उससे भी फेर रहे हैं मुंहShocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9
आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते थे मगर, हफ्ते भर पहले सुशांत ने अपनी मां को याद करे हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। यही इंस्टाग्राम पर उनका लास्ट पोस्ट भी था।
गौरतलब है, अप्रैल के महीने में ही बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स इरफान खान और ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए थे वहीं अब सुशांत के सुसाइड से पूरा बॉलीवुड ही गमगीन हो गया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों