Gadar Ek Prem Katha Movie: बात जब सनी देओल और अमीषा पटेल की हो तो गदर फिल्म को जरूर याद किया जाता है। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमा घर और लोगों के दिल में खास जगह बनाई। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
गदर फिल्म ने साल 2001 में लगभग 133 करोड़ की कमाई की थी, जो काफी अच्छा कलेक्शन है। उस समय के टिकट प्राइज को आज के हिसाब से देखें तो गदर फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाती। गदर एक प्रेम कथा फिल्म अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी थी। स्टार कास्ट की बात करें तो मूवी में अमीषा पटेल, सनी देओल, अमरीश पुरी, ओम पुरी, और लिलेट दुबे जैसे स्टार्स नजर आए थे।
इसे भी पढ़ेंः जानिए सनी देओल और ऐश्वर्या राय की उस फिल्म के बारे में, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई
'गदर: एक प्रेम कथा' फिल्म ने बेस्ट डायलॉग्स के लिए IIFA अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ एक्शन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड और अन्य पुरस्कार जीते। इसके अलावा अमीषा पटेल ने फिल्मफेयर स्पेशल ज्यूरी अवार्ड जीता और सनी देओल ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्क्रीन अवार्ड और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जी सिने अवार्ड हासिल किया।
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा, अगर मैं अपने बीवी-बच्चे के लिए सर झुका सकता हूं, तो मैं सबके सर काट भी सकता हूं, ये मुल्क है कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा, जिंदगी कितनी भी बेरहम क्यों ना हो..जीना तो पड़ता है और ऐसे ही कई डॉयलोग आज भी लोग पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
9 जून को गदर फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है। फिल्म ने अपनी री-रिलीज के बाद वीकेंड पर ₹1.30 करोड़ की कमाई की। बता दें कि 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज' भी इसी साल रिलीज होने वाली है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
इसे भी पढ़ेंः 90 के दशक की ये 5 शानदार फिल्में जिसे देखना लोग आज भी करते हैं पसंद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।