शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक ठहराव लेकर आती है। चाहे आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब, एक वक्त के बाद हर किसी को यह लगता है कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। ऐसा हम सभी के साथ होता है। यहां तक कि कई सेलेब्स ने तो अपने करियर के पीक पर शादी की।
वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है, जो अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं। यहां तक कि इन सेलेब्स की अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है और फैन्स इनकी शादी की खबर सुनने के लिए भी बेताब हैं। लेकिन फिर भी ये सेलेब्स सिंगल रहकर ही खुश हैं।
इनके सिंगल होने के अपने कई कारण हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ पॉपुलर बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो अभी तक शादी के बंधन से कोसों दूर हैं-
तब्बू
50 साल की उम्र पार करने के बाद भी तब्बू आज भी सिंगल हैं और बेहद खुश हैं। हालांकि, अपने जीवन में तब्बू ने संजय कपूर से लेकर साजिद नाडियाडवाला और अक्किनेनी नागार्जुन तक, कई सेलेब्स को डेट किया है। लेकिन वह किसी के साथ भी शादी के बंधन में नहीं बंधी। अपने सभी रिश्तों से तब्बू ने यह सीखा है कि सिंगल बुरा शब्द नहीं है और अकेले रहना गलत पार्टनर के साथ रहने से बेहतर है। तब्बू ने खुद एक बार कहा था कि “मुझे नहीं लगता कि सिंगल एक बुरा शब्द है। आपकी खुशी आपके रिश्ते की स्थिति से जुड़ी कई चीजों से आती है। अपने दम पर, आप अपने अकेलेपन से निपट सकते हैं, लेकिन एक गलत साथी के साथ जो हो सकता है वह किसी भी तरह के अकेलेपन से भी बदतर है।
इसे भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर से लेकर दिशा पाटनी तक, इन बॉलीवुड बालाओं को पेट्स से है बेहद प्यार
दिव्या दत्ता
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। वह कई फिल्मों और वेब शो में काम कर चुकी हैं, लेकिन वह आज भी सिंगल हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिव्या दत्ता ने मई 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से सगाई की थी। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद से ही वह सिंगल हैं। दिव्या ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सिंगल रहकर बेहद खुश हैं। वह अपने जीवन में सुकून का आनंद ले रही हैं, जहां पर वह अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं।
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने साल 2000 में सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। सनी देओल के साथ फिल्म गदर तो सुपरहिट रही। अमीषा अब तब 40 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, वह अभी भी सिंगल हैं। उनके रिलेशनशिप की बात की जाए, तो पहले वह निर्देशक विक्रम भट्ट से मिली थीं औी दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन बाद में अलग हो गए। बाद में, वह लंदन के एक बिजनेसमैन के साथ दो साल तक रिलेशन में रहीं। लेकिन लंबे समय से वह सिंगल ही हैं। अमीषा का मानना है कि वह सिंगल रहकर बेहद खुश है और अब उन्हें अभी किसी रिश्ते में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की शादी को लेकर तो अक्सर फैन्स के बीच चर्चा रहती है। हर कोई यह जानने की इच्छा रखता है कि भाईजान आखिरकार कब शादी करेंगे। ऐश्वर्या राय से लेकर संगीता बिजलानी, कैटरीना कैफ और लूलिया वंतूर तक कई हसीनाओं को सलमान डेट कर चुके हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने किसी से निकाह नहीं किया है। अब सलमान की इसमें दिलचस्पी भी नहीं है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी करने या गर्लफ्रेंड बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें अपने सिंगल स्टेटस से प्यार है और उन्हें यह अच्छा लगता है।
यह सेलेब्स शादी करते हैं या नहीं, यह उनके जीवन का निजी फैसला है और अन्य किसी को भी इस पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है। वे अकेले रहना पसंद करें या फिर रिलेशनशिप में रहे, यह पूर्णतः उन पर निर्भर करता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों