सुहाना खान, आर्यन खान और शाहरुख खान की वो यादगार तस्वीरें जो शायद आपने न देखी हों

शाहरुख खान के बच्चे यानी सुहाना खान और आर्यन खान के बचपन की कुछ तस्वीरें जो इन दिनों वायरल हो रही हैं।

best photos of suhana khan and aryan khan

शाहरुख खान दुनिया के सबसे ज्यादा चर्चित लोगों में से एक हैं। दुनिया के लगभग हर देश में उनके फैन्स हैं। इंडियन सुपरस्टार किंग खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ परिवार के लिए अपने प्यार के लिए भी जाने जाते हैं। वो यकीनन सेल्फ मेड हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई है। शुरुआती दौर से लेकर अभी तक शाहरुख खान ने बहुत मेहनत की है। जितने टैलेंटेड शाहरुख हैं उतने ही टैलेंटेड उनके बच्चे भी हैं। सुहाना खान और आर्यन खान अपने-अपने करियर में शुरुआत कर चुके हैं।

सुहाना खान और आर्यन खान की अपनी-अपनी फैन फॉलोविंग है और इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज भी हैं। आर्यन खान तो पहले से ही इंस्टाग्राम स्टार थे अब सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है। सुहाना और आर्यन की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। ये स्टाइलिश भाई-बहन अक्सर पार्टी करते और साथ में वक्त बिताते दिखते हैं।

suhana khan and aryan khan childhood

इसे जरूर पढ़ें- Throwback: जब शाहरुख खान ने गौरी से कहा था, 'बुर्का पहनो और नमाज़ पढ़ो'

suhana khan and aryan khan image

सुहाना खान का करियर-

जहां तक सुहाना खान का सवाल है तो वो पहले ही एक शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं। सुहाना की वो फिल्म उनके फैन्स को काफी पसंद आई थी और उस फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकती हैं।



इसके अलावा, शाहरुख खान की बिटिया सुहाना कई प्ले आदि में भी काम कर चुकी हैं। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रहीं सुहाना इन दिनों कोरोना वायरस के चलते मुंबई में अपने घर पर ही हैं। सुहाना खान की कई तस्वीरें ये दिखाती हैं कि वो बचपन से ही कितनी क्यूट थीं।

suhana khan as a baby

सुहाना खान के कई फीचर्स शाहरुख खान की तरह दिखते हैं और वो अपने पापा के बहुत करीब भी हैं।

suhana khan and aryan khan trhwoback

suhana khan at stadium

आर्यन खान का डेब्यू-

जहां तक आर्यन खान का सवाल है तो वो पहले ही फिल्म 'द लॉयन किंग' से डेब्यू कर चुके हैं। उस फिल्म में उन्होंने अपनी आवाज़ दी थी। इस फिल्म ने साबित कर दिया कि न सिर्फ आर्यन की शक्ल बल्कि उनकी आवाज़ भी शाहरुख खान से बखूबी मिलती है।

इतना तो साफ है कि आर्यन और सुहाना अपने पिता की तरह ही फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, लेकिन आर्यन खान एक्टिंग से ज्यादा फिल्ममेकिंग और बाकी चीज़ों में इंट्रस्टेड हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) onJul 10, 2019 at 9:45pm PDT



हां, सुहाना खान को एक्टिंग का शौख है और वो उनके कई प्रोजेक्ट्स से साफ दिखता है। सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे पहले ही फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। इसके अलावा, उनकी दूसरी बेस्ट फ्रेंड यानी संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना काम कर रही हैं।



आर्यन और सुहाना की कई तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं और ये दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Throwback: इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup

डेविड लेटरमैन के शो 'My Next Guest Needs No Introduction With David Letterman' में शाहरुख ने कहा था, 'जब मैं आर्यन के साथ होता हूं तो हम शॉर्ट्स में लेटे रहते हैं और कई डर्टी जोक्स कहते हैं, ' शाहरुख ने कहा, 'आर्यन बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं जब वो मुझे उस गाली के बारे में बताते हैं जो उन्होंने दिल्ली की गलियों से नई सीखी है। मैं भी उस उम्र से गुजरा हूं और हिंदी गालियों की मेरी वोकैबोलेरी अच्छी है। तो जब वो मुझे बताता है मैं उससे कहता हूं कि मैं इसका दूसरा वर्जन भी तुमको सिखाऊंगा।'



शाहरुख ने ये भी बताया कि आर्यन खान उनसे बड़े बनना चाहते हैं और वो इस बात पर गर्व महसूस करते हैं। आर्यन की अपनी अलग पहचान है।

All Image Credit: suhanakhan143 Instagram page/ Aryan khan Instagram fan page

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP