Shah Rukh Khan Birthday: देखें फैमिली के साथ शाहरुख खान की कुछ बेहद प्‍यारी तस्‍वीरें

बॉलीवुड के बादशाह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर चलिए उनकी फैमिलीक के साथ कुछ शानदार तस्वीरें देखें।
Saudamini Pandey

रोमांस किंग और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं। उनकी इंटेलिजेंस, ह्यूमर और लोगों के साथ कनेक्शन स्थापित करने की ताकत हर किसी को इंप्रेस करती है। दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने कामयाब रहे हैं, पर्सनल लाइफ में भी भी उनके दामन में खुशियां बेशुमार रही हैं। उनका घर उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और दो बेटों आर्यन खान और अबरान खान से गुलजार है।

शाहरुख खान भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कितने ही मसरूफ रहते हों, मगर वक्त मिलते ही वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। शाहरुख खान हमेशा से एक आदर्श पति और पिता की भूमिका में रहे हैं। आज शाहरुख खान का बर्थडे है। आइए इस अवसर पर देखते हैं पत्नी गौरी और तीनों बच्चों सुहाना, अबराम और आर्यन के साथ उनकी खूबसूरत तस्वीरें।

1 शाहरुख खान और गौरी खान

शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के सबसे दमदार कपल हैं। दोनों की जोड़ी को बहुत प्यार मिलता है और उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। आज दोनों जिस मुकाम पर हैं, वो ऐसे ही हासिल नहीं हुआ। दोनों ने एक दूसरे को समझा और हमेशा सपोर्ट किया। शाहरुख गौरी से कितना प्यार करते हैं यह वह समय-समय पर दिखाते रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर फैमिली की ही तस्वीरें होती हैं।

10 अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान और अबराम

इस तस्वीर में शाहरुख खान अपने बेटे अबराम और बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। यहां बेटे अबराम का एक्साइटमेंट और पापा शाहरुख के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है। 

11 ब्लैक शेड्स में टशन

शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ स्टाइलिश अंदाज में अक्सर नजर आते हैं। इस तस्वीर में वह बेटे अबराम और आर्यन खान के साथ ब्लैक शेड्स लगाकर कूल लुक में नजर आ रहे हैं। 

12 बच्चे हैं दिल की धड़कन

शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान और सुहाना के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हैं। करियर से लेकर पर्सनल ग्रोथ तक, अपने बच्चों से जुड़े हर अहम विषय पर वह चर्चा करते हैं। 

13 पापा शाहरुख खान जैसे दिखते हैं आर्यन खान

आर्यन खान अपने पापा शाहरुख खान जैसे ही नजर आते हैं। आर्यन खान ने 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन के लिए डबिंग की थी। इस फिल्म में शाहरुख ने मुफासा (फादर लॉयन) के किरदार के लिए आवाज दी थी, वहीं आर्यन ने मुफासा के बेटे सिंबा के किरदार को आवाज दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan First Serial: पहले सीरियल में शाहरुख खान को मिला था अजीब काम, जानें कैसी बदली किस्मत

14 बेटी सुहाना और गौरी के साथ शाहरुख

बेटियां आमतौर पर पिता के काफी करीब होती हैं। शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना से काफी ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं। इस तस्वीर में पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।

15 बेटी सुहाना के साथ टशन में शाहरुख खान

शाहरुख खान सिर्फ अपनी एक्ट्रेसेस के साथ ही नहीं, बल्कि अपनी फैमिली के साथ भी टशन में नजर आते हैं। यहां शाहरुख खान अपने बेटी सुहाना खान के साथ कूल लुक दे रहे हैं। 

2 शाहरुख का लाडला बेटा अबराम

सुहाना खान और आर्यन खान के बड़े होने के बाद जब पढ़ाई के सिलसिले में उनसे दूर हो गए तो पापा शाहरुख को उनकी कमी बहुत ज्यादा खली। इस दौरान शाहरुख ने अपने बच्चों का बचपन इतना मिस किया कि उन्हें फिर से बच्चे की चाह होने लगी। तब शाहरुख खान और गौरी खान ने मिलकर अपने तीसरे बच्चे अबराम का सरोगेसी के जरिए स्वागत किया। अबराम के साथ उनकी फैमिली अब कंप्लीट हो गई है। शाहरुख खान अपने बेटे अबराम से काफी ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं। यह इस तस्वीर को देखकर साफ समझा जा सकता है। 

3 अबराम के साथ प्यार भरे पल

शाहरुख वैसे तो अपनी तीनों बच्चों को बेहद प्यार करते हैं, लेकिन अबराम के साथ उनका सबसे ज्यादा वक्त बीतता है। उन्हें अबराम के साथ खेलना और समय बिताना बहुत पसंद है। कई इवेंट्स में वो इस बात को जाहिर भी कर चुके हैं कि जब वह बाहर होते हैं तो अबराम को कितना मिस करते हैं।

4 अबराम और शाहरुख की मस्ती

शाहरुख खान अपने बेटे के साथ मस्ती करने में भी आगे रहते हैं। इस तस्वीर में वह अपने बेटे के साथ फनी लुक में नजर आ रहे हैं। आखिर क्यों ना हो, बेटे के चेहरे पर मुस्कुराहट देने के लिए किंग खान कुछ भी कर सकते हैं। 

5 परफेक्ट फैमिली मैन हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान जब अपने परिवार के साथ होते हैं तो वे हैप्पी फील करते हैं। परिवार उनके लिए खास अहमियत रखता है। यही वजह है कि सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम की छोटी-छोटी खुशियों का भी वह पूरा खयाल रखता है। 

6 बेटी के बेस्ट फ्रेंड हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान अपने बच्चों को लेकर कितना प्रोटेक्टिव रहते हैं यह तो सभी को पता है। वह बेटी सुहाना के बेस्ट फ्रेंड हैं और सुहाना के सपनों को हमेशा सपोर्ट करते हैं। सुहाना खान जल्द फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने अपना सपोर्ट दिखाते हुए और सुहाना का मनोबल बढ़ाते हुए बहुत खूबसूरत शब्दों में शोबिज में सुहाना का स्वागत किया था।

 

Shahrukh Khan AbRam Khan Gauri Khan Suhana Khan Bollywood Actor Star Kids Happy Birthday Celebrity birthday