शाहरुख खान करीबन 34 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे है। आज अभिनेता ने अपने दम पर करोड़ो की फैन फोलोइंग बनाई है लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं शाहरुख खान ने एक जमाने में सीरियलमें भी काम किया था। शाहरुख खान का पहला सीरियलथा 'फौजी'। बता दें कि इस सीरियलमें अपनी बहतरीन एक्टिंग से सभी के दिल पर राज करने लगे थे एक्टर।
View this post on Instagram
कौओं को गिनने का रोल मिला था
उन्हें इस सीरियलमें कोई बड़ी भूमिका नहीं मिली थी। उन्हें सीरियलमें पेड़ पर कौओं को गिनने का रोल मिला था। जब उन्हें यह रोल मिला तब वह इस बात को सोचकर घबड़ा गए थे कि वह अपने परिवार को क्या कहेंगे। कहते हैं न समय कभी भी किसी का भी दिन बदल सकता है ऐसे ही शाहरुख खान का भी कुछ ही महिनों में समय बदल गया।
इसे भी पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी
कैसे मिला था 'फौजी' में काम करने का मौका
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि- कर्नल राज कपूर अगर नहीं होते तो शायद मैं कभी भी फिल्मों में नहीं आता। वह आगे कहते है कि उन दिनों मेरे पिता का निर्धन हो गया था, जिसके बाद मेरी मां नए घर की तलाश में थी। ऐसे में जब कर्नल को पता चला की मुझे एक्टिंग का शोक है तो उन्होनें कहा कि- 'उनके ससुर राज कपूर इन दिनों किसी सीरियल को डायरेक्ट कर रहे हैं, तो आप अपने बेटे को वहां भेज दो। जिसके बाद इस सीरियल में काम करने का मोका मिला था शाहरुख को।
इसे भी पढ़ें:Happy Birthday Shahrukh Khan: किंग खान से जुड़े 10 सबसे कठिन सवाल
पूरे सीरियल में कौआ गिनने थे
View this post on Instagram
शाहरुख खान को फौजी सीरियल में कर्नल ने पेड़ों पर कौओं को गिनने का ऑर्डर दिना था। उन्हें भागकर जाना था और कहना था- वहां चार कौवे हैं। पूरे सीरियल में शाहरुख का एक ही रोल था। शाहरुख को अपना ये रोल बिल्कुल भी पंसद नहीं आया था।
अचानक मिला था लीड रोल
शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि- 'कर्नल के बेटे लीड रोल और कैमरा वर्क एकसाथ एक ही समय में हैंडल नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्हें लीड रोल अभिमन्यु राय का ऑफर दिया गया था'।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों