River Of Hell: जानें यमलोक की वैतरणी नदी से जुड़ा रहस्य

आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पानी नहीं बल्कि खून बहता है। यह नदी धरती पर नहीं बल्कि किसी और स्थान पर मौजूद है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।  

facts of blood river

Yamlok Ki Nadi Ke Bare Mein Hindi Mein: हिन्दू धर्म में नदी को बहुत पवित्र और मां समान माना गया है। जहां एक ओर ऐसी मान्यता है कि पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद पाप धुल जाते हैं तो वहीं, एक ऐसी नदी भी है जिसमें स्नान के बाद कष्ट और पीड़ा घेर लेती है। इस नदी को खून की नदी भी कहा जाता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

  • गरुड़ पुराण के अनुसार, धरती के अलावा भी कई और स्थानों पर नदी बहती है। हम जिस नदी की बात कर रहे हैं वह यमलोक से नर्क तक बहती है।
  • धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस नदी का नाम वैतरणी नदी है जो सौ योजना यानी कि 120 कि।मी। लंबी है और रक्त से भरी हुई है।
  • गरुड़ पुराण (गरुड़पुराण क्यों है सर्वश्रेष्ठ पुराण) में बताया गया है कि इस नदी का एक भाग धरती से होता हुआ यमलोक और फिर वहां से नर्क के द्वार तक जाता है।
  • धरती पर मौजूद इस नदी का भाग आज तक कोई भी नहीं ढूंढ पाया है। ऐसा माना जाता है कि इस नदी का पृथ्वी पर स्थित हिस्सा देवभूमि में कहीं है।
  • गरुड़ पुराण के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उसकी आत्मा को यमलोक में यमराज के सामने पेश किया जाता है।
vaitarni river in hindi
  • अगर उसके कर्मों के अनुसार उसे नर्क मिलता है तो यमदूत इस नदी के पास उस पापी आत्मा को ले जाते हैं।
  • मान्यता है कि इस नदी में मौजूद खून किसी भी पापी आत्मा को देखकर उबलने लगता है और नदी एक भयंकर गर्जना करने लगती है।
  • सनातन धर्म में दान (गौ दान क्यों है जरूरी) को वितरण कहते हैं और जो व्यक्ति जीवन में दान करता है उसकी आत्मा वैतरणी नदी से सुरक्षित रहती है।
  • मान्यता है कि वैतरणी नदी का प्रकोप उस व्यक्ति की आत्मा को यमलोक से नर्क तक के बीच के रास्ते में परेशान नहीं करता है।
  • शास्त्रों के अनुसार, वैतरणी नदी का प्रथ्वी पर मौजूद हिस्सा तब खुलता है जब धरती पर दुराचार बढ़ने लगता है।

तो ये है वो नदी जिसमें बहता है खून और इस नदी से जुड़ी खास बातें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP