क्या है हनुमान जी की गदा का नाम?

शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी के प्रमुख शस्त्रों में से एक गदा है जिसके माध्यम से उन्होंने कई राक्षसों का वध किया था। हनुमान जी को यह गदा कुबेर देव से मिली थी।
story behind name of lord hanuman gada

शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी के प्रमुख शस्त्रों में से एक गदा है जिसके माध्यम से उन्होंने कई राक्षसों का वध किया था। हनुमान जी को यह गदा कुबेर देव से मिली थी और साथ ही, मिला एक वरदान भी। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कुबेर देव द्वारा हनुमान जी को दी गई इस गदा का संबंध भगवान विष्णु से है। ऐसे में आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से कि आखिर क्या है हनुमान जी की गदा का नाम और क्या है इस गदा का भगवान विष्णु से संबंध।

हनुमान जी की गदा का क्या नाम है?

hanuman ki gada ka kya name hai

हनुमान जी को कुबेर देव ने यह गदा उनके बाल्यकाल में दी थी। इस गदा का कौमोदकी है। 'कौमोदकी' का अर्थ होता है मन को मोह लेने वाली।

इस गदा को हनुमान जी को देते समय कुबेर देव ने यह वरदान दिया था कि इस गदा से युद्ध करने पर हनुमान जी को सदैव विजय की प्राप्ति होगी।

शास्त्रों में बताया गया है कि जब हनुमान जी को उनकी सारी शक्तियां भूलने का श्राप मिला था, तब भी सिर्फ यह गदा ही थी उनके पास रही थी।

यह भी पढ़ें:Mangal Saal 2025: इस साल मंगल की शुभता पाने के लिए हनुमान जी को चढ़ाएं ये एक चीज

हनुमान जी की गदा का क्या है भगवन विष्णु से संबंध?

lord hanuman ki gada ka kya name hai

शास्त्रों में यह बताया गया है कि जिस प्रकार भगवान विष्णु के हर अवतार में भगेवान शिव ने किसी न किसी रूप में उनकी सहायता की है।

ठीक उसी प्रकार जब भगवान शिव हनुमान जी के रूप में अवतरित हुए थे, तब भगवान विष्णु ने अपनी गदा का एक अंश कुबेर देव को दिया था।

असल में 'कौमोदकी गदा' भगवान विष्णु की है और उसी का एक प्रतीकात्मक रूप कुबेर देव ने अपने महल में हनुमान जी को प्रदान किया था।

यह भी पढ़ें:Ladkon ke Naam Inspired from Hanuman ji: बल और साहस से रचा होगा आपके लाडले का जीवन, भगवान हनुमान के नाम पर करें अपने बेटे का नामकरण

क्या है हनुमान जी की गदा का रहस्य?

bhagwan hanuman ki gada ka kya name hai

हनुमान जी की गदा 'कौमोदकी' कोई सामान्य गदा नहीं है। शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी की गदा का वजन हजार किलोग्राम से ज़्यादा है।

हनुमान जी गदा को हमेशा अपने बाएं हाथ में स्थित रखते थे इसी कारण से शास्त्रों में उनका वर्णन 'वामहस्तगदायुक्तम्' के नाम से भी किया गया है।

ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की गदा सोने की थी लेकिन वह स्वर्ण इतना चमत्कारी था कि लंका दहन के दौरान अग्नि में भी नहीं पिघला।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP